Amazon

Brahma Kumaris Murli Manthan 13 July 2020

Brahma  Kumaris Murli Manthan 13 July 2020

"मीठे बच्चे - सभी को यह खुशखबरी सुनाओ कि अब फिर से विश्व में शान्ति स्थापन हो रही है, बाप आये हैं एक आदि सनातन देवी-देवता धर्म स्थापन करने''

Aaj Baba ne kha mithe bacche tumeh khushkhabri mila na. Tumeh kitna khushi hain iss baat ka. Phir se baba viswa me shanti sthapna kar rahe hain. Toh yeh khushkhabri sabko batao. Baba aaye hain ek adi sanatan devi-devta dharam ki sthapna karne. Abhi kitna sare dharam  hain. Waha satyug me sirf ek dharam hote hain. Wo dharam ki sthapna abhi baba sangam yug me karte hain. Dunia me log shanti ki talash me hain. Sabhi aatmao ko shanti chahiye. Koi kahi shanti ko khoj raha hai aur koi kahi. Lekin koi ander iski talash nahi kar raha hain. Shanti toh hamari aatma ka swadharam hain. Yeh hamare ander hi hain. 


Shanti Ke Anubhaw Ke Liye Meditation


प्रश्नः-

तुम बच्चों को बार-बार याद में रहने का इशारा क्यों दिया जाता है?

उत्तर:-


क्योंकि एवर हेल्दी और सदा पावन बनने के लिए है ही याद इसलिए जब भी टाइम मिले याद में रहो। सवेरे-सवेरे स्नान आदि कर फिर एकान्त में चक्र लगाओ या बैठ जाओ। यहाँ तो कमाई ही कमाई है। याद से ही विश्व के मालिक बन जायेंगे।

Phir baba prashan puche ki mithe bacche, tum bacho ko bar bar yaad kyo karna hain baba ko. Baba kahte hain mithe bacche tumeh everhealthy banna hain, aur sada paawan banna hain. Isliye bar bar yaad me rahne ke ishare diye jate hain. Dunia me bhi log kahte hain, swarg me sabhi amar hain, amar ka matlab hame pata nahi hain. Amar ka matlab hi sada nirogi aur sada paawan. Sada ke liye sukhi ho jate hain. Uske ke liye padhai abhi kalyug ke aant me sangam yug me chal raha hain. Baba ham bacho ko padha rahe hain aur sada nirogi aur sada paawan bana rahe hain. Jo pralabhdh hame sawarg me milega. Swarg me ham 21 janam tak nirogi aur sada paawan ho jayege. Swarg ke liye kamai jama karne ka abhi samay hain. Kamai hoti hain toh nind fatt jati hain. Baba kahte hain subah me jaldi uthkar, naha kar paidal karo ya baith kar baap ko yaad karo. Yaad se hi tum ever healthy and ever pure ho jayege.

══════✩   ज्ञान    ✩══════

✎..❶  विश्व में शांति थी जब इन लक्ष्मी नारायण का राज्य था l
✎..❷  लड़ाई आदि होगी तो मनुष्य विश्व में शांति के लिए यज्ञ रचेंगे l
✎..❸  इस समय रूद्र शिव बाबा ने ज्ञान यज्ञ रचा है l
✎..❹  विश्व मनुष्यों की होती है l निराकारी  दुनिया  को विश्व  नहीं  कहेंगे l
✎..❺  यह है ही रोगी दुनिया l वह है निरोगी दुनिया l
✎..❻  तुम्हारी बुद्धि में अविनाशी ज्ञान रत्नों का खजाना भरा हुआ है l अभी तुम सारे विश्व की हिस्ट्री ज्योग्राफी जानते हो l
✎..❼  तुम बच्चों को निश्चय है कि अभी बाकी थोड़ा समय है l
✎..❽  50-60 जन्म तुम सुख पाते हो l  राजाएं जब आपस में लड़ते है , फूट पड़ती है तब दु:ख शुरू होता है l
✎..❾  कृष्ण तो विश्व का प्रिंस था , जिस विश्व में शांति थी l राधे-कृष्ण ही लक्ष्मी नारायण बनते है l

══════✩   योग    ✩══════

✎..❶  एवर हेल्दी और सदा पावन बनने के लिए है ही याद l इसलिए जब भी टाइम मिले याद में रहो l  
✎..❷  सवेरे सवेरे स्नान आदि कर याद में चक्र लगाओ , या याद में बैठ जाओ l याद से ही विश्व के मालिक बन जाएंगे l
✎..❸  मुझे याद करो तो अशांत आत्मा सातोप्रधान शांत बन जाएगी l
✎..❹  याद में न रहने कारण ही माया के तूफान आते है l
✎..❺  तुम जितना बाप को याद करेंगे और सर्विस करेंगे उतना सुख पाएंगे l
✎..❻  अभी जाना है घर , तो बाप को भी याद करना है जिससे पाप कटते है l
✎..❼  याद के बल से ही माया पर जीत पानी है l चार्ट रखने से घाटे-फायदे का पता पड़ जाता है l

══════✩   धारणा    ✩══════

✎..❶  सारा मदार तुम बच्चों के पुरुषार्थ  पर है l 
✎..❷  हम सुखधाम सतोप्रधान दुनिया में जाने के लिए पुरुषार्थ कर रहे है l
✎..❸  विश्व में शांति स्थापन करने निमित्त बने हुए बच्चे बहुत शांतचित्त होने चाहिए l बातचीत भी बहुत आहिस्ते आहिस्ते बड़ी रॉयल्टी से करनी है l
✎..❹  जो अच्छी रीति पढ़ेंगे वह राजाइ कुल में आएंगे l नहीं तो प्रजा में चले जाएंगे l
✎..❺  तुम बच्चों को अंदर में बहुत खुशी  रहनी चाहिए l
✎..❻  तुम बच्चों को ईश्वरीय कुल का , बाप का नाम बाला करना है l
✎..❼  बापके डायरेक्शन पर न चलने से नुकसान कर देते है l
✎..❽  तुम श्रीमत से विश्व में शांति स्थापन करते हो l
✎..❾  चार्ट देखो हमने किसको दु:ख तो नहीं दिया ?

══════✩   सेवा    ✩══════

✎..❶  सभी को यह खुशखबरी सुनाओ कि अब फिर से विश्व में शांति स्थापन हो रही है l  बाप आए है एक आदि सनातन देवी-देवता धर्म स्थापन करने l ब्यूटीफुल कार्ड पर यह खुशखबरी छपा सकते हो l
✎..❷  यह किस को समझाना बहुत सहज है l
✎..❸  बड़े बड़े मंदिर बनाने वालों को भी तुम लिख सकते हो - विश्व में शांति आज से 5000 वर्ष पहले थी l जब लक्ष्मी-नारायण का राज्य था l
✎..❹  ड्रामा अनुसार आगे चल सब समझ जाएंगे l
✎..❺  बच्चियां भपके से बैठ कर समझाएं l बाहर का आर्टिफिशियल भपका नहीं चाहिए l यहां तो पक्के ब्रह्माकुमार- कुमारिया चाहिए l
✎..❻  तुम ब्राह्मण ब्रह्मा बाप के साथ विश्व में शांति की स्थापना का कार्य कर रहे हो l
✎..❼  कोई को समझाने का बड़ा शौक चाहिए l धंधा आदि करते साथ में यह भी सर्विस करनी है l
✎..❽  चक्र पर भी समझाना बहुत सहज है l
✎..❾  सबको पैगाम देते जाओ l चुप करके नहीं बैठो l ट्रेन में भी तुम समझा कर   लिट्रेचर दे दो l

धारणा के लिए मुख्य सार:-

1) हम विश्व में शान्ति स्थापन करने के निमित्त ब्राह्मण हैं, हमें बहुत-बहुत शान्तचित रहना है, बात-चीत बहुत आहिस्ते वा रॉयल्टी से करनी है।

2 अलबेलापन छोड़ याद की मेहनत करनी है। कभी भी होपलेस नहीं बनना है।

वरदान:-

विकारों रूपी सांप को भी शैया बनाने वाले विष्णु के समान सदा विजयी, निश्चितं भव

जो विष्णु की शेश शैया दिखाते हैं यह आप विजयी बच्चों के सहजयोगी जीवन का यादगार है। सहजयोग द्वारा विकारों रूपी सांप भी अधीन हो जाते हैं। जो बच्चे विकारों रूपी सांपों पर विजय प्राप्त कर उन्हें आराम की शैया बना देते हैं वह सदा विष्णु के समान हर्षित व निश्चितं रहते हैं। तो सदा यह चित्र अपने सामने देखो कि विकारों को अधीन किया हुआ अधिकारी हूँ। आत्मा सदा आराम की स्थिति में निश्चितं है।

स्लोगन:-

बालक और मालिक पन के बैलेन्स से प्लैन को प्रैक्टिकल में लाओ।

Check out these contents:

How To Counter Alcohol Consumption Habits?

3 Words Which Can Change Your Life Towards Positive Vibrations

No comments:

Post a Comment

About Me - BK Ravi Kumar

I am an MCA, IT Professional & Blogger, Spiritualist, A Brahma Kumar at Brahmakumaris. I have been blogging here.