Amazon

Brahma Kumaris Avyakt Murli Manthan Dated 25-02-1986 Revised 19-07-2020

Brahma Kumaris Avyakt Murli Manthan Dated 25-02-1986 Revised 19-07-2020

अव्यक्त वाणी : 25-02-1986

डबल विदेशी भाई-बहनों के समर्पण समारोह पर अव्यक्त बापदादा के महावाक्य l

Aaj baba double videshi bhai-bahno ke samarpan samaroh me aaye hain aur avyakt baapdada ne mahavakya uchhare ki baccho ko umang utsah aur dridh sankalpo ko dekh rahe hain. Chache kuch bhi ho jaye ek baap dusra na koi. 

Kaisi bhi paristhithi aa jaye, sambandhiyon dwara paper aaye ya prakirti dwara halchal ho, chahe maya ke kitne bhi tufan aaye, ek baap dusra na koi. Ek baap par pura bharosa aur nishchay rakhe ki aur hamesha nishchay rakhe ki safalta aapka gale ka haar hain.

══════✩   ज्ञान    ✩══════

✎..❶  एशिया कितना लकी है और एशिया भारत के सबसे समीप है l
✎..❷  बापदादा हर एक बच्चे के श्रेष्ठ भाग्य को देखकर हर्षित हो रहे है l
✎..❸  आप दादिया परिवार का विशेष श्रृंगार हो l आप दादीयों की आयु बढ़ रही है क्योंकि सभी के स्नेह की आशीर्वाद मिलती रहती है l
✎..❹  सदा स्वयं को बाप के हवाले  कर  दो  तो  सदा  हल्के रहेंगे l

══════✩   योग    ✩══════

✎..❶  सभी के उमंग-उत्साह और दृढ़ संकल्प का दिल का आवाज दिलाराम  बापके पास पहुंचा l
✎..❷  जबसे बापके बने तबसे संबंध है और रहेगा l
✎..❸  एक बल एक भरोसा , एक बाप दूसरा न कोई - यह है दृढ़ संकल्प l
✎..❹  सर्व संबंधोंकी अविनाशी तार जोड़ी है ना ! सर्व संबंध है तो सर्व प्राप्तियां है l
✎..❺  जापान का हर एक बच्चा यह अनुभव करता है कि मेरा सबसे ज्यादा स्नेह है और बाप का भी मेरे से ज्यादा स्नेह है l इसलिए भक्ति मार्ग में चित्र बनाया है - "हर एक गोपी के साथ गोपीवल्लभ है" l
✎..❻  डबल लाइट अर्थात आत्मिक स्वरूप में स्थित होने से हल्कापन स्वत: हो जाता है l ऐसे डबललाइट को ही फरिश्ता कहा जाता है l
✎..❼  अगर योग में जरा भी मेहनत करनी पड़ती  है  तो  जरूर  कोई  बोझ है l बाबा का आधार ले उड़ते रहो l उड़ती कलाका सिर्फ एक शब्द है - "सब कुछ तेरा" l
✎..❽  डबल  लाइट  बन  सेवा  करना l याद में रहकर सेवा करना , यही सफलता का आधार है l

══════✩   धारणा    ✩══════

✎..❶  "सफलता गले का हार है" - यह     द्रढ़ता ही सफलता का आधार है l
✎..❷  बापदादा हर एक की विशेषता - भाग्य देखते है l
✎..❸  सेवा करने से यह स्मृतिमें रहता है कि जो हम निमित्त करेंगे  अथवा चलेंगे , हमको  देख  और  करेंगे l तो यह डबल अटेंशन हो जाता है l
✎..❹  सभी  दादीयों  की  रास अच्छी  है l हाथमें हाथ मिलाना (विचार मिलाना) यही रास है l
✎..❺  आप (बृजेंद्रा दादी) की खुशी को देख कर सबको खुशी की खुराक मिल जाती है l
✎..❻  डबल लाइट फरिश्ते कभी किसी बंधन में नहीं बंधते l वे इस पुरानी दुनिया , पुरानी देह की आकर्षण में नहीं आते l वे बोज रहित उड़ती कला का अनुभव करते है  l
✎..❼  डबल लाईट रहने से लौकिक जिम्मेवारी कभी थकाएगी नहीं l क्योंकि ट्रस्टी हो बिल्कुल न्यारे और प्यारे , बालक  सो मालिक बन रहते हो l
✎..❽  सदा यही लक्ष्य याद रहे कि हमें  बाप समान बनना है l सी फादर , फॉलो फादर करो l
✎..❾  कोई भी आप के संपर्क में आए तो महसूस करे कि यह रूहानी है , अलौकिक  है l उनको आपका फरिश्ता रूप ही दिखाई दे l

══════✩   सेवा    ✩══════

✎..❶  साकार बाप की प्रेरणा प्रमाण विशेष विदेश सेवा का आरंभ जापान (एशिया खंड) से हुआ l तो एशियाका नंबर स्थापना में आगे हुआ न ! 
✎..❷  इस तरफ (जापानमें) और ज्यादा वृद्धि होनी है l यहां वैरायटी धर्म के है l और सिंध की निकली हुई आत्माएं भी बहुत है l उन्हों की सेवा भी अच्छी कर सकते हो l उनको समीप लाकर और धर्मों तक भी सहज पहुंच सकेंगे l
✎..❸  ब्राह्मण सभी धर्मों में बिखर गए है l जो ब्राह्मण परिवार के है उन्हों से अपनापन लगता है ना !
✎..❹  निमित्त बनना भी एक विशेष गिफ्ट है l डबल विदेशी थोड़ा अनुभव किया और निमित्त बन जाते सेंटर स्थापन करने के l
✎..❺  एशिया के बड़े माइक का आवाज भारत में जल्दी पहुंचेगा , इसलिए ऐसा माइक तैयार करो l 
✎..❻  बापदादा सदा ही हर विशेष रत्नों को विश्व के आगे प्रत्यक्ष करते है l
✎..❼  सदा खुशी में झूलने वाले सर्व के विघ्नहर्ता तब बनेंगे जब संकल्पों में दृढ़ता होगी और स्थिति में डबल लाइट होंगे l

No comments:

Post a Comment

About Me - BK Ravi Kumar

I am an MCA, IT Professional & Blogger, Spiritualist, A Brahma Kumar at Brahmakumaris. I have been blogging here.