Amazon

The Power of Coolness - शीतलता की शक्ति - Manthan

The Power of Coolness - शीतलता की शक्ति - Manthan

Om Shanti to all peaceful and divine brothers and sisters,

Aaj Bhagwan(Shiv Baba) ne murli me kha ki bachhe, power of coolness se aap un sab aatmao ko madad kar sakte ho jo pareshan hain aur dukhi hain. Jaise Koi insan dhup me pareshan hota hai ki kahi chhaya mile aur tree unko chhaya deti hain. Thik usi prakar ham aatmaye jo bhagwan ka nitya dhyan karte hain aur Roj Geeta gyan padhte hai, dharan karte hain wo bacche un sabhi pareshan aur dukhi aatmao ke liye tree ban sakte hain aur unhe shanti, prem, sukh, pavitrata, gyan, shakti de sakte hain.

कैसे हर एक - सितारा ज्ञान सूर्य द्वारा सत्यता की लाइट माइट ले बाप समान सत्यता की शक्ति सम्पन्न सत्य स्वरूप बने हैं। और ज्ञान चन्द्रमा द्वारा शीतलता की शक्ति धारण कर चन्द्रमा समान शीतल स्वरूप बने हैं। यह दोनों शक्तियाँ सत्यता और शीतलता सदा सहज सफ-लता को प्राप्त कराती हैं। 
Bhagwan Ne aaj murli me kha ki bacche gyan surya baap se hame satyata ki light might milti hain aur ham baap saman satyata ki shakti(power of truth) sampann ban jate hain aur gyan chadrama ma se hame shitalta ki shakti(power of coolness) milti hai aur ham peaceful soul ban jate hain. Yeh Dono shakti se hame sahaj safalta mil jati hain. 

Yeh dono shakti jiske paas hoti hai wo kisi bhi aatma ki shanti pradan kar sakte hain. Aaj kal dunia me sabhi pareshan, dukhi, rogi, kami, bhogi hain aur ham aatmaye aisi aatmao ko shanti ki shakti, pyar ki shakti de sakte hain jisse wo bilkul nirogi, pavitra, shant aatma ban jayege. Aane wala samay aisa aa raha hai jab ham sab aatmaye sahyogi ban sakege jab sahajyogi honge tab. Ham aatmao ko pahle geeta gyan dharan karke  pavitra banna hai tab ham kisi ko pavitrata ke vibration de sakte hain.

उपवास से लाभ और हानियाँ - Benefits And Harmful Effects Of Fasting

उपवास से लाभ और हानियाँ


- उपवास में जब 12 घंटे या उससे अधिक कुछ नहीं खाते है तो हमारे शरीर मेंं एक ऐसी प्रक्रिया  आरंभ हो जाती है़  जिसमे हमारे शरीर की कोशिकाएं ( Cells ) शरीर में मौजूद  चर्बी को गलाकर इसके माध्यम से ऊर्जा लेना शुरू कर देती है ।

- यह ऊर्जा भोजन से मिलने वाली ऊर्जा की अपेक्षा दिमाग और शरीर दोनों के लिए अधिक फायदेमंद होती है।

-इस का असर शरीर पर लंबे समय तक बना रहता है।

-लगतार सुबह का उपवास और राजयोग के अभ्यास से कोशिकाओं में साफ सफाई के लिए होने वाली प्रक्रिया आरंभ हो जाती है़  जिस से व्यक्ति की आयु बढ़ने लगती है़ । 

-सुबह के उपवास से  कोशिकाओं को नुकसान करने वाले विषैले तत्व और बेक्टिरिया भी नष्ट  होने लगते है जिस से  शरीर की कार्यक्षमता बढ  जाती है।

- उपवास करने से शरीर में  अच्छे बेक्टिरिया की वृद्धि भी होने लगती है ।

-उपवास करने से  गंभीर रोग सोरायसिस , पेट की सूजन , एक्जिमा , गठिया आदि भी ठीक हो सकते है ।

-उपवास और राजयोग के अभ्यास से तन , मन और चेतन के सभी दोष व विकार दूर होकर सम्पूर्ण स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।

- उपवास करने से  हीमोग्लोबिन सही रहता है.

- उपवास रखने से नुकसान भी होते हैं।

-उपवास जब अधिक समय तक पेट में किसी तरह का भोजन या पेय पदार्थ नहीं जाता है तो मस्तिष्क में कुछ खतरनाक रसायन बनते हैं जिसके कारण आपको गंभीर सिरदर्द हो सकता है। इस लिये लम्बे उपवास  न  करें ।

- उपवास रखने से शरीर में ऊर्जा की कमी हो जाती है जिसके कारण आपको जी मिचलाने, चक्कर आने या फिर कमजोरी की समस्या हो सकती है। जब ऐसा महसूस हो तो सिर्फ  एक संतरा या मौसमी या सेब आदि खा  लें ।

- अगर आपके शरीर में खून की कमी हो या फिर आप पहले से ही बहुत कमजोर हों तो आपको उपवास रखने का नुकसान हो सकता है। ऐसी दशा मेंं डॉक्टर्स से राय करें ।

-अक्सर देखा जाता है कि व्रत या उपवास के दौरान व्यक्ति अधिक चिड़चिड़ेपन (irritation) का शिकार हो जाता है और उसे गुस्सा भी बहुत ज्यादा आता है।

- अगर आप गुस्सैल स्वभाव के हों तो  व्रत या उपवास (upvas) के समय फलों का रस लेते रहें । 

World Mental Health Day -10 October 2019 - Theme Suicide Prevention

World Mental Health Day -10 October 2019 - Theme Suicide Prevention


Today is "World Mental Health Day" and Dr.Avdhesh Sharma, Consultant Well-Being and Psychiatrist is here to talk about this year's theme "Suicide Prevention".

https://www.facebook.com/brahmakumaris/videos/739351939911581/

DYK: Every 40 seconds, someone loses their life to #suicide.

This year we are focusing on #SuicidePrevention. Join us in raising awareness of the scale of suicide around the 🌏🌎🌍 & play a role to help prevent it 👉 http://bit.ly/2VCsr9T

IF WE-
Stop reading & watching negative media
Study & apply spiritual principles
Meditate and do pranayam, yoga
Be with people more than gadgets
Then together by 2020 we can
ERADICATE DEPRESSION - BK Shivani













क्या पेड़ पौधों मे जान होती हैं क्या उनमें आत्मा होती हैं या वो जड़ हैं उनकी वृद्धि कैसे होती हैं स्पस्ट करें?

क्या पेड़ पौधों 🌱मे जान होती हैं ❓क्या उनमें आत्मा होती हैं या वो जड़ हैं उनकी वृद्धि कैसे होती हैं स्पस्ट करें❓❓




🌾 पहले तो ये समझना चाहिए क़ि क्या पेड़ पौधों में आत्मा होती हैं, आत्मा केवल मनुष्य व एनिमल्स में होती हैं प्लांट्स में आत्मा नही होती। ये सुनकर आपको आश्चर्य लग रहा होगा अगर पेड़ पौधों में आत्मा नही होती हैं तो पेड़ पौधे grow ग्रो कैसे करते हैं।

🌴 पेड़ पौधो में अलग से कोई आत्मा प्रवेश नहीं करती है जिस तरह प्राणीयों में प्रवेश करती है। उनमें जड़ तत्वों के विशेष गुण होते हैं जो चेतन जैसे प्रतीत होते है l
     इनमें मस्तिष्क नहीं होताl इसलिये वे सोच नहीं सकते लेकिन उनमें तंत्रिका तंत्र होता है, जो उन्हे प्रतिक्रिया देने में सहायता करता है l जैसे छुईमुई का पौधा, सूरजमुखी आदि l

🌾 पुरे ब्रह्माण्ड में दो चीजें हैं एक होता हैं जीव और दूसरी होती हैं आत्मा, जीव अर्थात मैटर कई बार मैटर भी ऐसी हरकतें दिखाता हैं जिससे ये लगें कि उसके अंदर चेतना या जान हैं लेकिन वो चेतना नही होती। जैसे कोई भी पौधे के अंदर ब्रेन नही होता है और न वो सुख और दुःख या दर्द को महसूस कर सकते हैं , पेड़ पौधों के अंदर सोचने समझने की शक्ति भी नही होती हैं।

🌴 एनिमल्स के अंदर नर्वस सिस्टम होता हैं वे सुख दुःख को महसूस कर सकते हैं प्लांट्स नही कर सकते। कोई भी बायोलॉजिकल रिसर्च ये नही बता रहा हैं कि प्लांट्स के अन्दर नर्वस सिस्टम होते हैं जब नर्वस सिस्टम ही नही तो प्लांट्स फील ही नही कर सकता सुख और दुःख, इसलिए पेड़ को हम काट रहे हैं तो उसकी हम हत्या कर रहे हैं या हिंसा कर रहे हैं ऐसा नही हैं।

🌱🌱🌱उनकी वृद्धि कैसे होती है ?

🌾 पेड़-पौधो में भिन्न-भिन्न प्रकार होते है l और उनके अपने बीज होते है, जिनके आधार पर वे अनुकूल वातावरण में अंकुरित होते हैं l फलते-फूलते हैं और अपने गुण-धर्म के अनुरूप पंच तत्वों अर्थात् मिट्टी, पानी, हवा, अग्नि, आकाश से अणु-परमाणु आकर्षित करके अपनी वृद्धि करते हैं l और आगे के लिये नये बीजो का सृजन करते है l इनमें कोशिकाएँ होती हैं l और इनका एक मैगनेटिक फील्ड होता है जो उसके आकार, प्रकार और स्वरूप पर निर्भर करता, परन्तु उसमें सोचने समझने, स्थान्तरित होने आदि की अपनी शक्ति नही होती है जैसे चेतन आत्मा की होती है l

🌴 पेड़ पौधे एक लिविंग मैटर हैं जो फिजियो केमिकल रिएक्शन के तहत बढ़ते हैं। पेड़-पौधे प्रकृति की रचना है, प्रकृति मनुष्य के वाइब्रेशन को ग्रहण करती हैं पेड़ पौधो का कनेक्शन प्रकृति के 5 तत्वों से हैं बीज को जब हम धरती में बोते हैं खाद पानी डालते है उससे ही पेड़ पौधों की उत्पत्ति और वृद्धि होती हैं। सूर्य से ऊर्जा प्राप्त होती हैं जिससे पेड़ पौधों का विकास होता हैं। ऐसा नही हैं कि उनमें मनुष्य की तरह आत्मा होती हैं इस कारण वो वृद्धि को पाते हैं। पेड पौधों मे जो ऊर्जा है वो उन्हें बीज से प्राप्त होती हैं । जब तक पेड पौधे अपने बीज से जुड़े है उन्हें जल मिलता है। सूर्य से उन्हें रोशनी मिलती हैं। इस तरह पेड-पौधों की वृद्धि होती हैं।

🌾 पेड़ पौधों में जो ग्रोथ होती हैं वो मनुष्यों की शरीर की ही भांति होती हैं जैसे कि प्लांट फिजियोलॉजी जो हम पढ़ते हैं कि जो सेल डिवीज़न होता हैं जो कोशिका विभाजन प्रिक्रिया के द्वारा हमारे शरीर की संरचना होती है और ग्रोथ होती हैं। उसमें 5 तत्वों का अहम रोल होता हैं - जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी और आकाश उसी प्रकार से प्लांट में ही सेल डिवीज़न होता है उनके अंदर भी ग्रोथ होती हैं और इस प्रकार उनमे वृद्धि होती हैं।

🌴 पेड़ और पौधों को हम भोजन के लिए उपयोग करते हैं तो इसमें कोई हिंसा नही हैं क्योंकि इनमें कोई आत्मा नही हैं केवल लिविंग मैटर होते हैं एक तत्व होते हैं जो फिजियो केमिकल रिएक्शन के तहत बढ़ते हैं।

🌾 कुछ पेड़-पौधे ऐसे होते है जिनका बीज नहीं होता हैं, उनकी कलम लगती हैं l कुछ पेड़-पौधे मांसाहारी होते हैं जैसे फिलीपींस में मिलने वाला नेपेंथिस डायनियाना नामक मांसाहारी पौधा है।

🌴 पौधें हमें छाया देते हैं भोजन देते हैं बहुत कुछ हमारा प्लांट्स पर निर्भर करता हैं इसलिए हमनें उनको देवता का रूप दे दिया हैं लेकिन वो देवता कोई हईैं नही लेकिन उनके अन्दर कोई जान नही होती हैं लेकिन आज जो कहते प्लांट्स को काटना नही चाहिए उनके अंदर भी जान होती हैं तो ये केवल अवेयरनेस के लिए हैं ऐसा जिससे लोग उसकी वैल्यू को समझें क्योंकि प्लांट्स के द्वारा हमे ऑक्सिजन मिलती हैं कार्बन डाई ऑक्साइड को कुछ प्लांट्स अब्जॉर्ब करते हैं खत्म करते हैं।तो बिना नेचर के हमारा जीवन असंभव हैं।

🌾 प्लांट्स पर भी वाइब्रेशन का प्रभाव पड़ता हैं जैसे शरीर पर पड़ता है वाइब्रेशन का प्रभाव । सबसे ज्यादा जो अब्जॉर्ब करने की पॉवर हैं वो पानी के अंदर होती हैं तो वो पौधों में ही होता हैं जिससे उनकी ग्रोथ होती हैं, इसलिए विदेशों में तो जहाँ पर प्लांट्स होते हैं वहाँ पर म्यूजिक सिस्टम लगाये जाते हैं और प्लांट्स की ग्रोथ बहुत अच्छी होती हैं। हमारी वाइब्रेशन का प्रभाव प्रकृति पर आता हैं इसलिए कहा जाता हैं कि प्रकृति को मनुष्य ने ख़राब किया हैं नेगेटिव वाइब्रेशन आये विकार आये तो उसका प्रभाव प्रकृति पर आता हैं।

🌴 पेड़ पौधे मनुष्य के वाइब्रेशन को ग्रहण करते है , जैसे की एक पौधे को आप रोज नेगेटिव वाइब्रेशन दो कि ये तो पौधा बढ़ेगा ही नही इसके फल भी अच्छे नही होंगे आदि। तो वो उसको ग्रहण अवश्य करते है और आप देखेंगे कि उसका विकास भी सही रीति नही हो पाता।

🌾 जैसे कि एक पौधे को आप रोज पॉजिटिव वाइब्रेशन दो और उसे परमात्मा पिता से कनेक्शन जोड़कर शक्ति और प्योर वाइब्रेशन दो तो वो अवश्य ही उसको ग्रहण करते हैं और उसकी growth और उसके फल में भी आपको अवश्य अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

🌴मनुष्य के संकल्पो का प्रभाव प्रकृति पर पड़ता हैं। इसके प्रैक्टिकल उदाहरण आज शाश्वत यौगिक खेती में भी आप देख सकते हैं। जिन -जिन स्थान पर खेतों में रोज योग किया गया। जो भाई /बहन प्रतिदिन वहाँ नियम से  करते थे बाबा का झंडा जिन्होंने अपने खेतों में लगाया वहाँ की फसल और उसकी पैदावार भी बहुत अच्छी हुई हैं और बिना किसी कीटनाशक दवाइयों के प्रयोग के। क्योंकि प्रकृति मनुष्य के वाइब्रेशन को ग्रहण करती हैं। राजयोग के नित्य अभ्यास से हम प्रकृति को भी पावन बना सकते हैं।

Check Out Answers and Views by Many Peoples Here: Research

https://www.quora.com/Do-trees-have-souls

5 Steps To Becoming A Perfect Angel

5 Steps To Becoming A Perfect Angel



A very important aspect of our lives is giving respect to everyone we meet in the day and showering praise on each one as they interact with us. People often talk to us and everyone is looking for and expecting love filled behaviour from us. So, to serve others with my nature and good wishes radiating from my inner positivity, I need to be full of the treasures of all the qualities that exist in human nature. There should not be a single positive nature characteristic or virtue that I should be lacking.

When we became full of all qualities, people will experience perfection from us and get inspired to become perfect themselves. Sometimes a single negative word, action or even facial expression can distance people from us and also make them inclined towards negativity. In this message, we look at different practical methods to become a perfect human being or angel, who satisfies everyone at every step and becomes an example for others to follow:

1. Create The I Am A Soul Feeling - The first and foremost step towards becoming perfect is seeing oneself as a spiritual being and not a human form only. This is because it is the soul which performs all actions. To remember that it is me responsible for everything I do, through soul consciousness, will make me positive and powerful and always to willing to bring positive changes in myself. The soul is an energy with immense potential to bring about any thought and personality change through the power of self-wisdom and the power of determination. So, right from the time you wake up every morning and throughout the day, keep the I am a soul feeling in your mind, and make actions beautiful and perfect.

2. Remember God Is Watching You - The best way to start becoming perfect is to know and remember that our spiritual parent, the soul’s Father and Mother is watching us and always wants us to imbibe positive qualities. This is what even any physical parent would want from his or her child. The child should become beautiful within and not just on the outside in terms of looks and personality. Also, as a teacher, God is watching us. He wants us to excel in different ways, as someone who gives respect and gets respect, who makes others content and others are also content with and also as someone who radiates goodness to others, in every sphere of life. Thirdly, as a Guide, God is watching us and wants to be a perfect example of the right way of living. Others should get inspired by how we lead our lives. As a friend, God wants us to hold His hand and show the world how true Godly companionship is the need of the hour. It is the key to remaining light and blissful, when surrounded by life’s pressures of the physical body, wealth, role and relationships.

3. Remind Yourself You Are On The World Stage - We are all actors of the world and our every act is like a performance in the eyes of the world. Remember even every thought and feeling of yours is constantly being felt and perceived by people around you. It’s as if you are on a stage and just like you notice everything that others do, others are also doing the same. When we remain in this actor consciousness, we will see our every action with greater respect and responsibility and not be careless in the way we present ourselves to people. Also, the slogan that - What we do, others will also see and do the same - will become a positive reality on our lives.

4. Keep A Daily Chart For Your Progress - The key to perfection is self-observation and under the eye of self-observation, weakness stop existing. So, keeping a daily mental chart about your self-progress is a very important key to becoming a beautiful person without any imperfections. E.g. I become angry very easily. If this afternoon I observe myself and make a note in my mind that I have been very peaceful and loveful since the morning and will continue to behave in the same anger-free manner for the rest of the day, it makes me more careful. Such a mental chart of regular progress over many days, makes us spiritual engineers who construct bridges of goodness that help us reach our desired stage of perfect human beings easily.

5. Give A Gift To Everyone You Meet – The best way to become a beautiful human being, who does not make any mistakes at the level of the personality is gifting a virtue, a kind word, a lovely smile, a warm handshake, a caring hug to people you meet. When you make everyone richer with your love, joy and cheerfulness, they will return the same to you and you will become further richer. Spiritually rich people with the wealth of every virtue in their heart are created by donating that wealth to all. Also, the more others take this wealth from us at all times, the more we become careful that we do not make mistakes that reduce this wealth in anyway. So, take these 5 steps to becoming a perfect angel! Start the journey today and keep enjoying it!

About Me - BK Ravi Kumar

I am an MCA, IT Professional & Blogger, Spiritualist, A Brahma Kumar at Brahmakumaris. I have been blogging here.