Amazon

Brahma Kumaris Murli Manthan 06-08-2020 Satguruwar

Brahma Kumaris Murli Manthan 06-08-2020 Satguruwar

"मीठे बच्चे - सवेरे-सवेरे उठ यही चिंतन करो कि मैं इतनी छोटी-सी आत्मा कितने बड़े शरीर को चला रही हूँ, मुझ आत्मा में अविनाशी पार्ट नूँधा हुआ है''

Baba jo gyan ke sager, pavitrata ke sager hai, sada pavitra, sada aashariri, baba ham baccho se kahte hain mithe bacche, tum subah subah utho aur chintan karo, ki main aatma itne bade sharir ko chala rahi hain. Mujh aatma me 84 janam ka part nundha hua hain. Main aatma abinashi hu. Baba aaye hain sabhi aatmao ko tamopradhan se satopradhan banane. Samay tha jab ham satopradhan the aur phir se aab ham ban rahe hain.

प्रश्नः-

शिवबाबा को कौन-सी प्रैक्टिस है, कौन-सी नहीं?

उत्तर:-

आत्मा का ज्ञान रत्नों से श्रृंगार करने की प्रैक्टिस शिवबाबा को है, बाकी शरीर का श्रृंगार करने की प्रैक्टिस उन्हें नहीं क्योंकि बाबा कहते मुझे तो अपना शरीर है नहीं। मैं इनका शरीर भल किराये पर लेता हूँ लेकिन इस शरीर का श्रृंगार यह आत्मा स्वयं करती, मैं नहीं करता। मैं तो सदा अशरीरी हूँ।

गीत:-

बदल जाए दुनिया न बदलेंगे हम ........



धारणा के लिए मुख्य सार:-

1) जैसे बाप मीठा है, ऐसे मीठा बन सबको सुख देना है। कोई भी अकर्तव्य कार्य नहीं करना है। उत्तम से उत्तम कल्याण का ही कार्य करना है।

2) कौड़ियों के पिछाड़ी हैरान नहीं होना है। पुरूषार्थ कर अपनी जीवन हीरे जैसी बनानी है। गफलत नहीं करनी है।

वरदान:-

चैलेन्ज और प्रैक्टिकल की समानता द्वारा स्वयं को पापों से सेफ रखने वाले विश्व सेवाधारी भव

आप बच्चे जो चैलेन्ज करते हो उस चैलेन्ज और प्रैक्टिकल जीवन में समानता हो, नहीं तो पुण्य आत्मा के बजाए बोझ वाली आत्मा बन जायेंगे। इस पाप और पुण्य की गति को जानकर स्वयं को सेफ रखो क्योंकि संकल्प में भी किसी भी विकार की कमजोरी, व्यर्थ बोल, व्यर्थ भावना, घृणा वा ईर्ष्या की भावना पाप के खाते को बढ़ाती है इसलिए पुण्य आत्मा भव के वरदान द्वारा स्वयं को सेफ रख विश्व सेवाधारी बनो। संगठित रूप में एकमत, एकरस स्थिति का अनुभव कराओ।

स्लोगन:-

पवित्रता की शमा चारों ओर जलाओ तो बाप को सहज देख सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

About Me - BK Ravi Kumar

I am an MCA, IT Professional & Blogger, Spiritualist, A Brahma Kumar at Brahmakumaris. I have been blogging here.