Brahma Kumaris Quotes In Hindi : 05-01-2023 To 11-01-2023
05-01-2023
सम्मान मांगने के बजाए सबको सम्मान दो तो सबका सम्मान मिलता रहेगा।
भगवान की आज्ञा है किसी भी आत्मा को न दु:ख दो, न दु:ख लो
उदासी को तलाक देने के लिए खुशियों का खजाना सदा साथ रखो।
भगवान, तू प्यार का सागर हैं, तेरी एक बूँद के प्यासे हम
दिव्यता और अलौकिकता को अपने जीवन का श्रंगार बना लो तो साधारणता समाप्त हो जायेगी।
ड्रामा के हर दृश्य को देख हर्षित रहो तो कभी अच्छे बुरे की आकर्षण में नहीं आयेंगे।
जिनके संस्कार इज़ी हैं वे कैसी भी परिस्थिति में स्वयं को मोल्ड कर लेंगे।
06-01-2023
किस समय राय बहादुर बनना है, किस समय राय मानने वाला - यह तरीका सीख लो तो पुरुषार्थ और सेवा दोनों में सफल रहेंगे।
निमित्त और निमार्णचित्त बनने के लिए मन और बुद्धि को प्रभू अर्पण कर दो।
परचिन्तन पतन की जड़ हैं | दूसरों के दोषों को देखने की प्रवृति अधिकतर हीनता और तुच्छता पर आधारित होती हैं |
मनुष्य जब दूसरों के दोषों की ओर एक अंगुली उठाता हैं, तब उसे यह सोचना चाहिए कि बाकि तीन अंगुलियां उसे स्वयं के दोषों की ओर देखने के लिए कहती हैं |
हिंसा का प्रारम्भ परदोष दर्शन से होता हैं, वैसे ही अहिंसा का मूल है स्वदोष दर्शन |
अपने दोषों को देखने की धारणा से दूसरों के गुणों को देखने की धारणा स्वतः ही हो जाती हैं |
अहिंसा और आत्मचिंतन उन्नति की सीढ़ी हैं | अहिंसा सत्य का मापदंड हैं और सत्य की ही विजय होती हैं | अतः अहिंसा में सफलता का समावेश हुआ ही पड़ा हैं |
07-01-2023
“मीठे बच्चे - क्रोध बहुत दु:खदाई है, यह अपने को भी दु:खी करता तो दूसरे को भी दु:खी करता, इसलिए श्रीमत पर इन भूतों पर विजय प्राप्त करो''
अकाल तख्तनशीन बन अपनी श्रेष्ठ शान में रहो तो कभी परेशान नहीं होंगे।
क्रोध भी दु:खदाई है। अपने को भी दु:खी करता, दूसरों को भी दु:खी करता है।
हिम्मते बच्चे मददे बाप।
जब मन कामनाओं के बंधनो से बंध जाता हैं, तब प्रेम की तलवार से उसे काटना पड़ता हैं |
जिस दिन हम दूसरों के कहने अनुसार चलना छोड़ अपने दिल के कहने अनुसार चलेंगे तो ख़ुशी और सफलता अपने आप जीवन में आएगी |
प्रश्न चिन्ह के बजाय फुलस्टॉप लगाना सीखो तो व्यर्थ चिंतन बंद हो जायेगा |
दृढ संकल्प रखो और बातों को भूल जाओ | एक ही बात पक्की रखो - मुझे खुश रहना हैं | तो बातें क्या लगेगीं ? खेल |
08-01-2023
लक्ष्य और लक्षण में समानता आना - यह निशानी है समान बनने की |
मास्टर दाता बनकर देना ही विश्व-कल्याणकारी बनना हैं |
अहंकार आने का दरवाजा एक शब्द है, वो कौन-सा ? "मैं" |
मैं शब्द ही उड़ाने वाला हैं, मैं शब्द ही नीचे ले आने वाला हैं |
महानता की निशानी निर्माणता | जितना निर्माण उतना सबके दिल में महान स्वतः ही बनेगे |
जो वृति होगी वो दृष्टि होगी, जो दृष्टि होगी वो वाणी होगी, जो वाणी होगी वही सम्बन्ध-संपर्क में आएगा |
समस्या का काम है आना और महावीर का काम है समस्या का समाधान करना
रूहानी फखुर में रहो, बेफिक्र बनो तो बुद्धि यथार्थ निर्णय करेगी
09-10-2023
1. लक्ष्य और लक्षण में समानता आना - यह निशानी है समान बनने की |
2. मास्टर दाता बनकर देना ही विश्व-कल्याणकारी बनना हैं |
3. अहंकार आने का दरवाजा एक शब्द है, वो कौन-सा ? "मैं" |
4. मैं शब्द ही उड़ाने वाला हैं, मैं शब्द ही नीचे ले आने वाला हैं |
5. महानता की निशानी निर्माणता | जितना निर्माण उतना सबके दिल में महान स्वतः ही बनेगे |
6. जो वृति होगी वो दृष्टि होगी, जो दृष्टि होगी वो वाणी होगी, जो वाणी होगी वही सम्बन्ध-संपर्क में आएगा |
7. समस्या का काम है आना और महावीर का काम है समस्या का समाधान करना
8. रूहानी फखुर में रहो, बेफिक्र बनो तो बुद्धि यथार्थ निर्णय करेगी
10-01-2023
हम ईश्वर की सन्तान हैं, हमें तो बाप समान मीठा बनना है। जैसे बाबा मीठे रूप से समझानी देते, गुस्सा नहीं करते। ऐसे हमें भी आपस में मीठा रहना है।
अपने हर संकल्प, बोल और कर्म द्वारा औरों को प्रेरणा देने वाले ही प्रेरणामूर्त हैं।
परेशानी हालात से नहीं, ख्यालात से होती हैं।
उपवास करें, खाने का नही, गंदी सोच, गंदी नियत, गंदे विचारों का
आत्म चिंतन और प्रभु चिंतन योगी जीवन के आभूषण हैं।
प्रेम बाटों, वह तुम पर कई गुना अधिक बरसेगा।
मनोकामना हैं, अधिक लेने के नहीं, अधिक देने के योग्य बनूँ।
क्रोध के समय रुकना सीखें, गलती के समय झुकना सीखें।
11-01-2023
कोई चारा नहीं दुआ के सिवा, कोई सुनता भी नहीं खुदा के सिवा
बहुत खूबसूरत होते हैं ऐसे रिश्ते जिन पर कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो
इंसान सबकुछ कॉपी कर सकता हैं लेकिन किस्मत और नसीब नहीं
इस बात का अधिक महत्व नहीं हैं कि दुनिया में हम कहाँ खड़े हैं अपितु महत्व इस बात का है कि हम किस दिशा की ओर अग्रसर हैं |
लोकप्रिय होना ही हो तो सबसे ज्यादा 'आप' उसके बाद 'हम' और 'मैं' शब्द का उपयोग करें |
दिल पर न लीजिये अगर कोई आपको बुरा कहे, ऐसा कोई नहीं हैं जिसे हर व्यक्ति अच्छा कहे
अपनी प्रसन्नता दूसरों की प्रसन्नता में लीन कर देने का नाम ही प्रेम हैं |
Sharing Is Caring!
For Peace, Power and Prosperity - A Message From Brahma Kumaris Greetings! Om Shanti! You are a great soul. Thank You For Visit. I am grateful to you. I am giving you the most important GOD's Message Here. God Says The world cycle is at its end. Now I have come to take you all children back to our sweet home. For that, first become pure. Remove the 5 vices (lust, anger, greed, ego, attachment). These 5 vices have given you sorrow. Now awaken your original virtues of purity, peace, love, bliss, and knowledge. As you become more and more aware of the self, as a SOUL, you will experience my presence, just above your head. My sweet children, my love for you is eternal. I have come to free you from sorrow and establish the world of Golden age, which you still remember as 'heaven'. Those who will follow my directions will definitely earn a place in that coming heavenly world." Brahma Kumaris Free 7 Days Rajyoga meditation Course - Come To Your Nearest Brahma Kumaris Centre, Write "Brahma Kumaris Near Me" On Google Map OR Find Centre Here : https://www.brahmakumaris.com/centers/ If You have to do course online, Visit https://youtube.com/playlist?list=PLKPjX-Dsx5h18UOlkAnk1aLNZeecpHQyc
Likes and Follow:
Youtube: https://www.youtube.com/c/ravikumar8729 Twitter: https://twitter.com/GSESoftSolution Facebook: https://www.facebook.com/gsesoftsolutions Instagram: https://www.instagram.com/gravi8729/ Websites : http://mylifeinsuranceforelderly.com http://negativetopositives.com/ Equipments & Services: Amazon Online Shopping : https://amzn.to/3mhve6E Latest 4k TV : https://amzn.to/3ecosdT Latest Mobile : https://amzn.to/3Jeoctx Gaming Laptop : https://amzn.to/3q9D2IP Boat Rockerz Neckband : https://amzn.to/33Kypxz Ear buds 2 : https://amzn.to/3qce6Aj Om Shanti Thank You
No comments:
Post a Comment