Amazon

Sankalp Shakti By BK SURAJ BHAIJI

Sankalp Shakti By BK SURAJ BHAIJI 

मधुवन आदरणीय सुरजभाईजी से तीर्व पुरुषार्थ के लिए पावरफूल समर्थ संकल्प👍


💝आंखें खुलते ही प्रभूमिलन👏


🌼पावरफुल संकल्प शक्ति बनेगी👇🌼


🔆1 मैं शिवबाबा की संतान हुँ!


🔆2 मैं मास्टर सर्वशक्तिमान हुँ!


🔆3 ईश्वरीय शक्तियों से भरपूर हुँ!


🔆4 मैं शक्तिशाली आत्मा हुँ!


🔆5 मैं निर्भय आत्मा हुँ!


🔆6 मैं शांत स्वरूप आत्मा हुँ!


🔆7 मैं बहुत सुखी हूँ, खुश हुँ!


🔆8 मैं एकदम परफेक्ट, हेल्थी, स्ट्रॉन्ग हुँ!


🔆9 मेरा रिलेशनशिप सबसे बहुत सुंदर ,अच्छा, मधुर , प्यारा है!


🔆10 मैं और मेरा पूरा परिवार मास्टर सर्वशक्तिमान की छत्रछाया में बिल्कुल सुरक्षित है, सेफ है!


🔆11 सर्वशक्तिमान मीठे शिवबाबा मेरा साथी है ..मुझे किसी भी बातों में कोई डर नहीं है.


🔆12 आज से अब से मेरे साथ सब कुछ बहुत बहुत अच्छा होगा!


🔆13 मैं बहुत भाग्यशाली हुँ मुझ जैसा भाग्यवान दुनिया मे कोई नहीं!


🔆14 मैं आत्मा बहुत आसानी से ये शरीर छोड़ दूंगी!


🔆15 मैं शिवबाबा की याद में ये शरीर छोड़ दूंगी!


🔆16 मेरी मृत्यु बहुत सुखद होगी!


🔆17 सफलता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है!


🔆18 मैं विजयी रत्न आत्मा हुँ


🔆19 मैं विघ्नविनाशक आत्मा हुँ!


🔆20 मै तो महान आत्मा हूँ ..मै मास्टर क्रियेटर हूँ "


🔆21 मैं पूर्वज आत्मा हुँ!


🔆22 मैं नष्टोमोहा आत्मा हुँ!


🔆23 मेरा घर स्वर्ग है मधुबन है


🔆24 मैं परम पवित्र आत्मा हुँ!


🔆25 मैं प्रकृतिजीत आत्मा हुँ मैं प्रकृति की मालिक हूं


🔆26 मैं सभी आत्माओं से मन, वचन, कर्म से, संकल्पो से जाने अनजाने में इस जन्म या पिछले किसी भी जन्म में जिसको भी दुख दिया है, सभी से क्षमा मांगता हुँ और जितनी भी आत्माओ ने मुझे दुख दिया है, मैं भी सभी को क्षमा करता हुँ और जिन भी आत्माओ ने बचपन से लेकर आज दिन तक मुझे सुख दिया, सहयोग दिया मैं आत्मा सभी का शुक्रिया करता हुँ!


🔆27 मैं जलतत्व, वायुतत्व, अग्नितत्व, आकाशतत्व, धरती माँ का दिल से शुक्रिया करता हुँ, आपने 5000 साल 5 युगों मे हमारी बहुत अचछे से पालना की है आपका कोटि कोटि शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया!और मैने प्रकृति का जो तकलीफ दी हो, मैं अपनी उन सभी भूलो के लिए क्षमा मांगता हुँ!


🔆28 अब मेरे चारो ओर शक्तियों की किरणों का घेरा बन गया है, एक ओहरा बन गया है मैं इस शक्तिशाली आभामंडल के बीच में बिल्कुल सुरक्षित ,सेफ हुँ !


🔆29 मैं ईष्ट देव / देवी हुँ


🔆30 शिवबाबा का वरदानी हाथ मेरे सिर पर है!


🔆31 मेरा सबकुछ तेरा है बाबा और बाबा आपका सबकुछ मेरा है!


🔆32 मैं शिवशक्ति हु, शिवबाबा की सारी शक्तियां सदा मेरे साथ है!


🔆33 शिवबाबा आपने इतने कम समय में आकर मुझे इतना प्यार सुख शांति दी,बाबा अपने मुझे सबकुछ दिया .. आपको बारंबार शुक्रिया " 


🔆34 परमात्मा की मदद और उनके सहयोग का हाथ सदा मेरे सिर पर है!


🔆35 मैं बहोत धनवान हुँ!


🔆36 मैं आत्मा काम, क्रोध, मोह, लोभ, अहंकार से मुक्त हुँ!


🔆37 स्वयं शिवबाबा मेरे श्रेष्ठ भविष्य की सुंदर प्लानिंग कर रहे है, जो बाबा करेंगे वो बहुत बहुत अच्छा करेंगे!


🔆38 मुझे छोटी-छोटी बातों में अपने समय और संकल्पों को नहीं गवाना है


🔆39 मैं चमकती हूई चैतन्य ज्योति ,पवित्र स्वरुप शांत स्वरुप हूँ "


🔆40" मैं यह देह नहीं आत्मा ज्योतीबिंदु हूँ ..


🔆41 मेरा लक्ष्य बहुत महान है .. मुझे लक्ष्य की ओर ही देखना है


🔆42 मेरा जन्म महान कार्य के लिए ही हुआ है


🔆43 मुझे बाबा के कार्य में महान सहयोग देना है


🌼🌼🌹ओम शांति🌹🌼🌼

Pancho Me Budhiman Kaun? - Kahani Pandavo Ki

पांचों में बुद्धिमान कौन...??

पाण्डवों का अज्ञातवाश समाप्त होने में कुछ समय शेष रह गया था।

Pancho Me Budhiman Kaun? - Kahani Pandavo Ki

पाँचो पाण्डव एवं द्रोपदी जंगल मे छूपने का स्थान ढूंढ रहे थे।


उधर शनिदेव की आकाश मंडल से पाण्डवों पर नजर पड़ी। शनिदेव के मन विचार आया कि इन 5 में बुद्धिमान कौन है 

परीक्षा ली जाय।


शनिदेव ने एक माया का महल बनाया ।

कई योजन दूरी में उस महल के चार कोने थे

पूरब, पश्चिम, उतर, दक्षिण।


अचानक भीम की नजर महल पर पड़ी और वो आकर्षित हो गया 


भीम यधिष्ठिर से बोला- भैया मुझे महल देखना है 

यधिष्ठिर ने कहा जाओ ।


भीम महल के द्वार पर पहुंचा वहाँ शनिदेव दरबान के रूप में खड़े थे।


भीम बोला- मुझे महल देखना है!


शनिदेव ने कहा- महल की कुछ शर्त है ।


1- शर्त महल में चार कोने हैं 

आप एक ही कोना देख सकते हैं।


2-शर्त महल में जो देखोगे उसकी सार सहित व्याख्या करोगे।


3-शर्त अगर व्याख्या नहीं कर सके तो कैद कर लिए जाओगे।


भीम ने कहा- मैं स्वीकार करता हूँ ऐसा ही होगा ।


और वह महल के पूर्व छोर की और गया ।


वहां जाकर उसने अद्भूत पशु पक्षी और फूलों एवं फलों से लदे वृक्षों का नजारा देखा।


आगे जाकर देखता है कि तीन कुंए है अगल-बगल में छोटे कुंए और बीच में एक बडा कुआं।


बीच वाला बड़े कुंए में पानी का उफान आता है 

और दोनों छोटे खाली कुओं को पानी से भर देता है। 


फिर कुछ देर बाद दोनों छोटे कुओं में उफान आता है ।


तो खाली पड़े बड़े कुंए का पानी आधा रह जाता है ।


इस क्रिया को भीम कई बार देखता है 


पर समझ नहीं पाता और लौटकर दरबान के पास आता है।


दरबान - क्या देखा आपने ?


भीम- महाशय मैंने पेड़ पौधे पशु पक्षी देखा वो मैंने पहले कभी नहीं देखा था जो अजीब थे। 


एक बात समझ में नहीं आई छोटे कुंए पानी से भर जाते हैं ।


बड़ा क्यों नहीं भर पाता ये समझ में नहीं आया।


दरबान बोला आप शर्त के अनुसार बंदी हो गये हैं 

और बंदी घर में बैठा दिया।


अर्जुन आया बोला- मुझे महल देखना है, दरबान ने शर्त बता दी और अर्जुन पश्चिम वाले छोर की तरफ चला गया।


आगे जाकर अर्जुन क्या देखता है। एक खेत में दो फसल उग रही थी एक तरफ बाजरे की फसल दूसरी तरफ मक्का की फसल ।


बाजरे के पौधे से मक्का निकल रही है तथा मक्का के पौधे से बाजरी निकल रही है । 


अजीब लगा कुछ समझ नहीं आया वापिस द्वार पर आ गया।


दरबान ने पूछा क्या देखा,


अर्जुन बोला महाशय सब कुछ देखा पर बाजरा और मक्का की बात समझ में नहीं आई।


शनिदेव ने कहा शर्त के अनुसार आप बंदी हैं ।


नकुल आया बोला मुझे महल देखना है ।


फिर वह उत्तर दिशा की और गया वहाँ उसने देखा कि बहुत सारी सफेद गायें हैं।

जब उनको भूख लगती है 

तो अपनी छोटी बछियों का दूध पीती है ।

उसे कुछ समझ नहीं आया ।

द्वार पर आया ।


शनिदेव ने पूछा क्या देखा ?


नकुल बोला महाशय गाय बछियों का दूध पीती है 

यह समझ नहीं आया तब 

उसे भी बंदी बना लिया।


सहदेव आया बोला मुझे महल देखना है और वह दक्षिण दिशा की और गया अंतिम कोना देखने के लिए क्या देखता है ।

वहां पर एक सोने की बड़ी शिला एक चांदी के सिक्के पर टिकी हुई डगमग डोले पर गिरे नहीं छूने पर भी वैसे ही रहती है 


समझ नहीं आया वह वापिस द्वार पर आ गया और बोला सोने की शिला की बात समझ में नहीं आई तब वह भी बंदी हो गया।


चारों भाई बहुत देर से नहीं आये तब युधिष्ठिर को चिंता हुई 

वह भी द्रोपदी सहित महल में गये।


भाइयों के लिए पूछा तब दरबान ने बताया वो शर्त अनुसार बंदी है।


युधिष्ठिर बोला भीम तुमने क्या देखा ?


भीम ने कुंऐ के बारे में बताया।


तब युधिष्ठिर ने कहा- यह कलियुग में होने वाला है एक बाप दो बेटों का पेट तो भर देगा परन्तु दो बेटे मिलकर एक बाप का पेट नहीं भर पायेंगे।


भीम को छोड़ दिया।


अर्जुन से पुछा तुमने क्या देखा ??


उसने फसल के बारे में बताया 


युधिष्ठिर ने कहा- यह भी कलियुग में होने वाला है।


वंश परिवर्तन अर्थात ब्राह्मण के घर शूद्र की लड़की 


और शूद्र के घर बनिए की लड़की ब्याही जायेंगी।


अर्जुन भी छूट गया।


नकुल से पूछा तुमने क्या देखा तब उसने गाय का वृतान्त बताया ।


तब युधिष्ठिर ने कहा- कलियुग में माताऐं अपनी बेटियों के घर में पलेंगी बेटी का दाना खायेंगी 

और बेटे सेवा नहीं करेंगे ।


तब नकुल भी छूट गया।


सहदेव से पूछा तुमने क्या देखा, उसने सोने की शिला का वृतांत बताया,


तब युधिष्ठिर बोले- कलियुग में पाप धर्म को दबाने की कोशिश करेगा

परन्तु धर्म फिर भी जिंदा रहेगा खत्म नहीं होगा।।  


आज कलयुग में यह सारी की सारी बातें सच साबित हो रही हैं ।। ओम शांति

 ...........Think Positive 👍💥☺️

आप सभी का दिन शुभ हो 🙏🏻😊

Bharat President Brahma Kumaris Draupti Murmu Journey Of The Spiritual Life

 Bharat President Brahma Kumaris Draupti Murmu Journey Of The Spiritual Life









Aaj Ki Kahani - 08-04-2023

 कर्म पीछा नहीं छोड़ते

    🌱 शिक्षाप्रद कहानियाँ ग्रुप प्रस्तुति 🌱     

एक सेठ जी ने अपने मैनेजर को जरा सी बात पर इतना डांटा --- कि मैनेजर को बहुत गुस्सा आया, पर सेठ जी को कुछ बोल ना सका। वह अपना गुस्सा किस पर निकाले- वो गया सीधा अपने कंपनी स्टाफ के पास और सारा गुस्सा कर्मचारियों पर निकाल दिया।

अब कर्मचारी किस पर अपना गुस्सा निकाले,

तो जाते-जाते अपने गेट वॉचमैन पर उतारते गए

-अब वॉचमैन किस पर निकाले अपना गुस्सा-? - तो वह घर गया और अपनी बीवी को डांटने लगा बिना किसी बात पर।

बीवी भी उठी और अपने बच्चे की पीठ पर 2 धमाक धमाक लगा दिया - सारा दिन tv देखता रहता है काम कुछ करता नहीं है अब बच्चा घर से गुस्से से निकला और सड़क पर सो रहे कुत्ते को पत्थर दे मारा।

 कुत्ता हड़बड़ा कर भागा और सोचने लगा कि इसका मैंने क्या बिगाड़ा-?

और गुस्से में उस कुत्ते ने एक आदमी को काट खाया। - और कुत्ते ने जिसे काटा वह आदमी कौन था !

वही सेठ जी थे, जिन्होंने अपने मैनेजर को डांटा था।

 सेठ जी जब तक जिए तब तक यही सोचते रहे कि उस कुत्ते ने आखिर मुझे क्यों काटा-? जब की वो रोज मेरे पास दुम हिला कर आता था।

लेकिन बीज किसने बोया ?

आया कुछ समझ में कर्म के फल पीछा नहीं छोड़ते-जाने अनजाने में कितने लोग हमारे व्यवहार से त्रस्त होते हैं, परेशान होते हैं और कितनों का तो बहुत नुकसान भी हो जाता है।

पर हमें तो उसका अंदाजा भी नहीं होता, क्योंकि हम तो अपनी मस्ती में ही मस्त है।

पर ईश्वर सब देखता है और उसका फल फिर किसी ओर के निमित्त से हमें मिलता है, और हमें लगता है कि लोग हमें बेवजह ही परेशान कर रहे
है।                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                      
               ═══•✨🦢✨•══
        
 🦚 ╤╤╤╤  ओम शांति   ╤╤╤╤🦚

Brahma Kumaris Quotes In Hindi : 26-01-2023 To 01-02-2023

Brahma Kumaris Quotes In Hindi : 26-01-2023 To 01-02-2023

26-01-2023


सर्व पुराने खातों को संकल्प और संस्कार रूप से भी समाप्त करने वाले अन्तर्मुखी भव


अपने परिवर्तन द्वारा संकल्प, बोल, सम्बन्ध, सम्पर्क में सफलता प्राप्त करना ही सफलतामूर्त बनना है।


भगवान हमारा पिता हैं पिता का जाप नहीं करना, पिता को प्यार से याद करना हैं | 


बड़े से बड़े परमात्मा पिता के बच्चे हो इसलिए न तो छोटी दिल करो न ही छोटी बातों में घबराओं 


जहाँ पवित्रता है वहां अपवित्रता अर्थात व्यर्थ वा विकल्प का नाम-निशान नहीं होगा | 


स्व-परिवर्तन का वायब्रेशन ही विश्व परिवर्तन कराएगा 


सबसे बड़े से बड़ा खजाना है ख़ुशी का खजाना | क्योकि ख़ुशी तब होती हैं जब प्राप्ति होती हैं |  


जिसकी झोली परमात्म दुआओं से सदा भरपूर है उसके पास कभी माया आ नहीं सकती 


27-01-2023


स्वराज्य अधिकारी बनो, गुणों को अपने विचारों और कार्यों पर शासन करने दो।


समानता द्वारा समीपता की सीट ले फर्स्ट डिवीजन में आने वाले विजयी रत्न भव


सुखदाता बन अनेक आत्माओं को दु:ख अशान्ति से मुक्त करने की सेवा करना ही सुखदेव बनना है।


अपनी और दूसरों की विशेषता देखने से आत्मा को स्वतः ही शुभ भावना का आशीर्वाद मिल जाता हैं | 


विघ्न रूप बनने के बजाय निर्मान बन नव निर्माण का कार्य करो 


आत्म परिवर्तन के लिए आवश्यक सबसे महत्वपूर्ण गुण धैर्य है


तीव्र परुषार्थीयों का स्लोगन है - "अब नहीं तो कब नहीं| "


समय पर शक्तियों को कार्य में लगाने वाला ही मास्टर सर्वशक्तिमान हैं | 


28-01-2023


सदा हर दिन स्व उत्साह में रहने और सर्व को उत्साह दिलाने वाले रूहानी सेवाधारी भव


ड्रामा के राज़ को समझ नथिंगन्यु का पाठ पक्का करने वाले ही बेफिक्र बादशाह हैं।


आज तक हमने परमात्मा को पत्थरों के रूप में पूजा इसलिए पत्थरबुद्धि बन गए, अब चैतन्य में याद कर पारस बुद्धि बनना हैं | 


सुखदाता के हम बच्चे हैं, हमें सबको सुख देना है। मन्सा-वाचा-कर्मणा किसी को भी दु:ख नहीं देना है।


आपके पास श्रेष्ठ भाग्य की रेखा खींचने की कलम हैं - श्रेष्ठ कर्म | राजयोग का अभ्यास ही श्रेष्ठ कर्म का आधार हैं | 


कुछ लोग सोचते तो बहुत हैं और बोलते भी बहुत हैं लेकिन करते वक्त पीछे हट जाते हैं।


परिस्थितियाँ आयेंगी और चली जायेंगी, स्वस्थिति सदा आगे बढ़ाएगी | परिस्थितियाँ आना भी गुड-लक है क्योकिं इससे फाउंडेशन मजबूत होता हैं | 


मीठी बातें कीजिये, चिकनी-चुपड़ी बातें नहीं जिससे कि लोग अपने रास्ते से फिसल जाएं 


29-01-2023


नम्बरवन बनने के लिए गुण मूर्त बन गुणों का दान करने वाले महादानी बनो


सहनशक्ति का कवच पहन, सम्पूर्ण स्टेज को वरने वाले विघ्न जीत भव


याद और सेवा की शक्ति से अनेक आत्माओं पर रहम करना ही रहमदिल बनना है।


जीवन में बार बार धोखा खाने का मतलब है परखने व निर्णय करने की क्षमता में कमजोर होना, परखने और निर्णय की क्षमता बढ़ाये, धोखे से बचे 


रहमदिल बन सर्व गुणों और शक्तियों का दान करते हुए मास्टर दाता बनो | 


प्रेम महान शक्ति है, लेकिन शुद्ध प्रेम होने के लिए शक्ति चाहिए।


ये दिव्य गुण सबसे श्रेष्ठ प्रभु प्रसाद है। इस प्रसाद को खूब बांटो। 


परमात्म प्यार का अनुभव करने के लिए दु:ख की लहर से न्यारे बनो


30-01-2023


ये दिव्य गुण सबसे श्रेष्ठ प्रभु प्रसाद है। इस प्रसाद को खूब बांटो।


जिस आत्मा को, जिस शक्ति की आवश्यकता है उस आत्मा को मन्सा द्वारा अर्थात् शुद्ध वृत्ति, वायब्रेशन्स द्वारा शक्तियों का दान अर्थात् सहयोग दो।


ज्ञान तो बहुत है, अभी गुणों को इमर्ज करो, सर्वगुण सम्पन्न बनने और बनाने का एग्जाम्पल बनो।


जैसे गर्मी के मौसम में गर्मी तो होगी ना लेकिन स्वयं को बचाना वो अपने ऊपर है। तो दु:ख की बातें सुनने में आयेंगी लेकिन दिल में प्रभाव नहीं पड़े।


दु:खी को खुशी देना, यह सबसे बड़े से बड़ा पुण्य है। 


विघ्नों का काम है आना और आपका काम है विजय प्राप्त करना। जब विघ्न अपना कार्य अच्छी तरह से कर रहे हैं तो आप मास्टर सर्वशक्तिमान् अपने विजय के कार्य में सदा सफल रहो।


अपना आक्यूपेशन सदा याद रखो कि हम मास्टर सर्व-शक्तिमान् हैं क्योंकि आजकल सर्व आत्मायें अति कमजोर हैं तो कमजोर आत्माओं को शक्ति चाहिये। शक्ति कौन देगा? जो स्वयं मास्टर सर्वशक्तिमान् होगा।


सहनशक्ति ही सर्व विघ्नों से बचने का कवच है। जो यह कवच नहीं पहनते वह नाजुक बन जाते हैं।


निमित्त और नम्रचित की विशेषता द्वारा सेवा में फास्ट और फर्स्ट नम्बर लेने वाले सफलतामूर्त भव


जो बुद्धि द्वारा सदा ज्ञान रत्नों को धारण करते हैं वही सच्चे होलीहंस हैं।


31-01-2023


अटेन्शन और चेकिंग की विधि द्वारा व्यर्थ के खाते को समाप्त करने वाले मा. सर्वशक्तिमान् भव


राजऋषि बनना है तो ब्राह्मण आत्माओं की दुआओं से अपनी स्थिति को निर्विघ्न बनाओ।


व्यर्थ का खाता समर्थ बनने नहीं देता इसलिए सदा इस स्मृति में रहो कि मैं मास्टर सर्वशक्तिमान हूँ। शक्ति है तो जो चाहे वो कर सकते हैं। सिर्फ बार-बार अटेन्शन दो।


अपनी सभी आशाएँ परमात्मा पर छोड़ दे, तो कभी किसी भी चीज़ से निराशा नहीं मिलेगी | 


मनोबल को बढ़ाने के लिए कुछ पल मन के संकल्पों को ब्रेक देकर साइलेंस में रहने  का अभ्यास करो 


ईश्वर के करीब जाने की सहज ते सहज विधि हैं - अपने व्यवहार को सरल ते सरल बना लेना | 


हद की छोटी छोटी बातों को समाप्त करने के लिए अपने दिल को विशाल बनाओ | 


आप जितना कम बोलते हैं, आपकी उतनी ही सुनी जाती है।


जितना अधिक आप अपने आप को समझते हैं, उतना ही खुश और शांतिपूर्ण रहना आसान होता है। 


01-02-2023


ऊंची स्टेज पर रह प्रकृति की हलचल के प्रभाव से परे रहने वाले प्रकृतिजीत भव


अपने श्रेष्ठ वायब्रेशन से सर्व आत्माओं को सहयोग की अनुभूति कराना भी तपस्या है।


जीवन में मधुरता की खुशबु लेने के लिए सहनशीलता का गुण धारण करना जरुरी हैं | 


प्रसन्नचित बनो, प्रश्न - चित नहीं, प्रश्नो को विराम दो तब आराम मिलेगा 


अपने को ऊपर उठाने का पुरूषार्थ करो। अपने आप को नीचा मत दिखाओ, क्योंकि अपना ही मित्र है और अपना ही शत्रु है।


सेवा बढ़ाने का चिंतन करो, चिंता नहीं | 


सदा परमात्म चिंतन करने वाले ही बेफिक्र बादशाह रहते हैं | 


सम्पन्नता की निशानी सन्तुष्टता हैं, जिसमे अप्राप्ति का नाम निशान नहीं | 

================================================

Thanks For Reading

Om Shanti

Sharing Is Caring!

For Peace, Power and Prosperity - A Message From Brahma Kumaris Greetings! Om Shanti! You are a great soul. Thank You For Visit. I am grateful to you. I am giving you the most important GOD's Message Here. God Says The world cycle is at its end. Now I have come to take you all children back to our sweet home. For that, first become pure. Remove the 5 vices (lust, anger, greed, ego, attachment). These 5 vices have given you sorrow. Now awaken your original virtues of purity, peace, love, bliss, and knowledge. As you become more and more aware of the self, as a SOUL, you will experience my presence, just above your head. My sweet children, my love for you is eternal. I have come to free you from sorrow and establish the world of Golden age, which you still remember as 'heaven'. Those who will follow my directions will definitely earn a place in that coming heavenly world." Brahma Kumaris Free 7 Days Rajyoga meditation Course - Come To Your Nearest Brahma Kumaris Centre, Write "Brahma Kumaris Near Me" On Google Map OR Find Centre Here : https://www.brahmakumaris.com/centers/ If You have to do course online, Visit https://youtube.com/playlist?list=PLKPjX-Dsx5h18UOlkAnk1aLNZeecpHQyc


Likes and Follow:

Youtube: https://www.youtube.com/c/ravikumar8729 Twitter: https://twitter.com/GSESoftSolution Facebook: https://www.facebook.com/gsesoftsolutions Instagram: https://www.instagram.com/gravi8729/ Websites : http://negativetopositives.com/ Equipments & Services: Amazon Online Shopping : https://amzn.to/3mhve6E Latest 4k TV : https://amzn.to/3ecosdT Latest Mobile : https://amzn.to/3Jeoctx Gaming Laptop : https://amzn.to/3q9D2IP Boat Rockerz Neckband : https://amzn.to/33Kypxz Ear buds 2 : https://amzn.to/3qce6Aj Om Shanti Thank You

महावीर जयंती पर हम बच्चों का विशेष लक्ष्य क्या रहे |

महावीर जयंती पर हम बच्चों का विशेष लक्ष्य क्या रहे | BK Suraj Bhai | Mahaveer Jayanti Special

महावीर स्वामी जी के जन्मोत्सव के यादगार पर पूरा विश्व महावीर जयंती मनाता है | आज के इस पावन पर्व पर आइये त्यौहार मनाने के साथ साथ कुछ नए लक्ष्य गढ़ते हुए जीवन को स्वामी जी के समान धन्य करें | इसी विषय पर आज हमारे बीच हैं ब्रह्माकुमारी संस्था के वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमार सूरज भाई जी | तो पूरा वीडियो जरूर देखें तथा औरों को भी दिखाएं | 




Mahaveer Jayanti Quotes



 

मुरलियों से निकाले हुए स्वमानो की माला - Garland of my Selfrespect titles collection from murlis

 मुरलियों से निकाले हुए स्वमानो की माला 

Garland of my Selfrespect titles collection from murlis

💥💥💥💥💥💥💥💥


500 स्वमान की लीस्ट 🤩


 If we remember  our swamans one by one then the whole day will pass in BABA'S  Yaad !

Purushart karo !

🙌🏻🙌🏻🙌🏻🙌🏻🙌🏻🙌🏻🙌🏻🙌🏻🙌🏻



1🌞मैं मास्टर पवित्रता का सूर्य हु

2👩🏻मैं महान आत्मा हु

3💥मैं विघ्न विनाशक आत्मा हु

4☝️मैं सफलता संपन्न आत्मा हु

5💪मैं शक्तिशाली आत्मा हु

6💫मैं पवित्र स्वरूप आत्मा हु

7👩🏻मैं शांत स्वरूप आत्मा हु

8😃मैं आनन्द स्वरूप आत्मा हु

9👩🏻मैं  परम पवित्र आत्मा हु

10😊मैं परम पूज्य आत्मा हु

11👰🏻मैं फरिश्ता स्वरूप आत्मा हु

12👩🏻‍🍳मैं सम्पूर्ण फरिश्ता हु

13😔मैं मास्टर दुःख हारता सुख करता      आत्मा हु

14😃मैं  मास्टर आनंद का सागर  हु

15✌️मैं विजयी रत्न  आत्मा हु

16👩🏻मैं  श्रेष्ठ आत्मा हु

17🙌🏻मैं सफलतामूर्त आत्मा हु

18👩🏻‍⚖️मैं निर्विघ्न आत्मा हु

19🪕मैं ज्ञान स्वरूप आत्मा हु

20💙मैं प्रेम स्वरूप आत्मा हु

21💚मैं सुख स्वरूप आत्मा हु

22💪मैं शक्ति स्वरूप आत्मा हु

23👰🏻मैं पवित्रता  अवतार हु

24मैं परम पवित्र फरिश्ता हु

25👩🏻‍🍳मैं अव्यक्त फरिश्ता हु

26🛥️मैं मास्टर सुख का सागर हु

27🙂मैं मास्टर शांती का सागर  हु

28👰🏻मैं मास्टर पवित्रता का सागर हु

29💜मैं मास्टर प्रेम का सागर हु

30🌞मैं मास्टर ज्ञान सुर्य हु

31📚मैं मास्टर विद्यापति हु

32🙌🏻मैं  मास्टर गति सदगति दाता हु

34🙌🏻मैं मास्टर भाग्यविधाता हु

35👰🏻मैं मास्टर पीसफुल आत्मा हु

36🪕मैं मास्टर नॉलेजफुल आत्मा हु

37💪मैं सक्सेसफुल आत्मा हु

38🙂मैं अथक सेवाधारी आत्मा हु

39💫मैं रूहानी सेवाधारी हु

40🦵मैं आत्मा अंगद समान हु

41😌मैं आत्मा शांतीदूत हु

42💛मैं आत्मा दिलतख्त नशीन हु

43🪕मैं मास्टर ज्ञान सागर आत्मा हु

44🙌🏻मैं मास्टर सर्वशक्तिमान आत्मा हु

45👴🏻मैं आत्मा मास्टर सद्गुरु हु

46🙌🏻मैं मास्टर दाताआत्मा हु

47🙌🏻मैं मास्टर वरदाता आत्मा हु

48🙌🏻मैं मास्टर ब्लिसफुलआत्मा हु

49🙌🏻मैंमास्टर मर्सिफुल आत्मा हु

50💪मैं पावरफुल आत्मा हु

51👩🏻मैं सर्विसएबुलआत्मा हु

52👩🏻मैं सच्ची सेवाधारीआत्मा हु

53👩🏻मैं आत्मा निःस्वार्थ सेवाधारी हु

54💪मैं महावीरआत्मा हु

56💜मैं आत्मा रहमदिल हु

57🛥️मैं आत्मा बेहद सेवाधारी हु

58🙂मैं आत्मा बेहद की वैरागी हु

59🙂मैं आत्मा सर्वस्व त्यागमूर्त हु

60🛕मैं आत्मा मंदिर की मूरत हु

61🦢मैं आत्मा होली हँस हु

62💎मैं आत्मा बेदाग डायमण्ड हु

63😄मैं बेफिकर बादशाह आत्मा हु

64👴🏻मैं अनुभवीआत्मा हु

65👩🏻‍🍳मैं निश्चित आत्मा हु

66💪मैं अधिकारीआत्मा हु

67🙂मैं निरहंकारी आत्मा हु

68👩🏻मैं निम्मित आत्मा हु

69👰🏻मैं निर्मल आत्मा हु

70😃मैं आत्मा रमता योगी हु

71🌐मैं आत्मा विश्व सेवाधारी हु

72💫मैं  आत्मा समाधान स्वरूप हु

73👩🏻मैं अनुभविमूर्त आत्मा हु

74💫मैं गुणग्राही आत्मा हु

75💎मैं सच्चा हीरा हु

76👑मैं आत्मा बेगमपुर का बादशाह हु

78😇मैं स्मृति स्वरूप आत्मा हु

79🙂मैं अचल अडोल आत्मा हु

80💫मैं निराकारी आत्मा हु

81😌मैं  निर्विकारी आत्मा हु

82👩🏻‍⚖️मैं  निर्माण आत्मा हु

83🧘🏻‍♂️मैं आत्मा शितल योगी हु

84😦मैं  आत्मा गंभीरता की मूरत हु

85👩🏻‍🦰मैं निरोगी आत्मा हु

86🧕🏻मैं आत्मा खुदाई खिदमतगार हु

87👉मैं आत्मा ईमानदार हु

88🤝मैं आज्ञाकारी आत्मा हु

89🧘🏻‍♀️मैं निरंतर योगी आत्मा हु

90🧘🏻‍♂️मैं सहज योगीआत्मा हु

91🧘🏻‍♀️मैं  तपस्वी आत्मा हु

92👑मैं राजऋषि आत्मा हु

93👩🏻‍🍳मैं सौभाग्य शाली आत्मा हु

94👰🏻मैं पदमापदम भाग्यशालीआत्मा हु

95🥙मैं लोभमुक्त आत्मा हु

96👩🏻‍⚖️मैं बंधन मुक्त आत्मा हु

97🧘🏻‍♀️मैं योगयुक्त आत्मा हु

98👩🏻मैं कर्मेन्द्रिय जीत आत्मा हु

99🥙मैं तंदरूस्त आत्मा हु

100👩🏻‍🍳मैं फरमान बरदार आत्मा हु

101👩🏻मैं आत्मा फरमान बरदार हु

102🧗🏻‍♂️मैं आत्मा जिम्मेवार हु

103🧘🏻‍♀️मैं महायोगी आत्मा हु

104🧘🏻‍♂️मैं राजयोगी आत्मा हु

105🧘🏻‍♀️मैं महातपस्वी आत्मा हु

106🥰मैं भाग्यवान आत्मा हु

107🥰मैं महासौभाग्यशाली आत्मा हु

108😡मैं क्रोध मुक्त आत्मा हु

109✋🏻मैं आकर्षण मुक्त आत्मा हु

110🙌🏻मैं राजयुक्त आत्मा हु

111💫मैं युक्तियुक्त आत्मा हु

112🌱मैं प्रकृति जीत आत्मा हु

113🙈मैं मायाजीत आत्मा हु

114🌐मैं आत्मा विश्व निर्माण के कार्य मे निम्मित हु

115🌎मैं विश्वकल्याणी आत्मा हु

116👩‍👦मैं सदा सुहागिन आत्मा हु

117👩🏻‍🍳मैं आत्मा सच्ची गोपी हु

118🙂मैं आत्मा सहज पुरुषार्थी हु

119👑मैं आत्मा विष्णु चतुर्भुज हु

120💪मैं अहंकार का हनन करनेवाली हनुमान हु

121🌈मैं आत्मा अष्टभुजाधारिणी हु

122👩🏻‍🍳मैं माँ दुर्गा हु

123🎸मैं माँ सरस्वती हु

124👩🏻‍🍳मैं माँ शीतला देवी हु

125💰मैं माँ लक्ष्मी हु

126👩🏻‍🍳मै माँ जगदम्बा हु

127👸🏻मैं माँ गायत्री हु

128👩🏻मैं माँ संतोषी हु

129✋🏻मैं ईष्ट देवी हु

130🙌🏻मैं माँ नवदुर्गा हु

131👤मैं महाकाली हु

132🌈मैं अष्ट ईष्ट स्वरूप हु

134🐘मैं विघ्न विनाशक गणेश हु

135👰🏻मैं माँ वैष्णो देवी हु

136👩🏻‍🍳मैं शिव की सच्ची पार्वती हु

137👰🏻मैं शिव राम की सच्ची सीता हु

138👸🏻मैं माँ उमा हु

139👩🏻मैं ब्रह्मचारिणी हु

140🧘🏻‍♀️मैं अन्तर्मुखी आत्मा हु

141😃मैं हर्षितमुख आत्मा हु

142🌎मैं विश्व कल्याणकारी आत्मा हु

143🔥मैं जगमगाती ज्योति हु

144💐मैं दिव्यगुण धारी आत्मा हु

145💡मैं लाइट स्वरूप आत्मा हु

146💥मैं माइट स्वरूप आत्मा हु

147🌷मैं कमल आसन धारी आत्मा हु

148✊मैं शक्ति अवतार हु

149🙌🏻मैं शक्ति स्वरूपा हु

150🌟मैं आदि शक्ति  हु

151👩‍👩‍👧‍👦मैं माँ जगतजननी हु

152😐मैं साक्षी दृष्टा आत्मा हु

153🔮मैं शुभचिंतक मानी हु

154🍥मैं स्वदर्शन चक्रधारी आत्मा हु

155🧚🏻‍♀️मैं कर्मयोगी फरिश्ता हु

156💫मैं मस्तक मणि हु

157👀मैं बाप के नयनों का नूर हु

158👩🏻मैं दिव्य आत्मा हु

159👁️मैं निर्भय आत्मा हु

160👩🏻‍🏫मैं आत्मा हीरो पार्ट धारी हु

161🐅मैं शेरनी शक्ति हु

162💥मैं शिवशक्ति अवतार हु

163💜मैं आत्मा सर्व स्नेही हु

164🤝मैं क्षमाशील आत्मा हु

165✋🏻मैं शुभभावना संपन्नआत्मा हु

166🙌🏻मैं साक्षात्कार मूर्त आत्मा हु

167🤷🏻‍♀️मैं कर्मयोगी आत्मा हु

168😶मैं कर्मबन्धन मुक्त आत्मा हु

169😇मैं स्मृति स्वरूप सो समर्थी स्वरूप आत्मा हु

170🌎मैं आधार मूर्त आत्मा हु

171👩🏻‍🍳मैं आत्मा उदाहरण स्वरूप हु

172🧠मैं आत्मा निश्चय बुद्धि हु

173👩🏻मैं सम्पूर्ण स्वच्छ आत्मा हु

174🤹🏻‍♀️मैं पूजनीय आत्मा हु

175🎼मैं गायनयोग्य आत्मा हु

176💪मैं दृढ़ता संपन्न आत्मा हु

177🤑मैं सदा निश्चित आत्मा हु

178👩‍👦मैं मास्टर पालनहार आत्मा हु

179🌎मैं मास्टर विश्व रक्षक आत्मा हु

180💫मैं पॉइंट ऑफ लाइट हु

181🌟मैं आत्मा अकाल मूर्त हु

182👩🏻‍🍳मैं आत्मा दिव्य जिवनधारी हु

183🙈मैं आत्मा माया प्रूफ़ हु

184🌍मैं आत्मा उद्धार मूर्त हु

185👉मैं आत्मा एवररेडी हु

186😌मैं सहनशील आत्मा हु

187🤩मैं परम पूज्य आत्मा हु

188👩🏻‍🦰मैं वंदनीय आत्मा हु

189👩🏻‍🎓मैं सम्माननीयआत्मा हु

190😀मैं प्रसन्नचित्त आत्मा हु

191🌳मैं मास्टर कल्पवृक्ष का बीजरूप हु

192🌎मैं आत्मा विश्व का सहारा हु

193🌟मैं पॉइंट ऑफ एनर्जी हु

194💫मैं आत्मा बिन्दुरुप हु

195💺मै आत्मा अकालतख्त नशीन हु

196👩‍🦲मैं आत्मा सच्चा ब्राह्मण हु

197👴🏻मैं संगम युगी श्रेष्ठ ब्राह्मण हु

198😇मै नाष्टमोहा स्मृति स्वरूप हु

199👩🏻मैं रॉयल आत्मा हु

200🌷मैं कमल आसन स्थित आत्मा हु

201💪मैं हिम्मतवान आत्मा हु

202👷🏻‍♀️मैं मास्टर सुखदाताआत्मा हु

203👩🏻‍🦳मैं आत्मा इच्छामातरमअविद्या हु

204💪मै बाप की राइट हैण्ड हु

205✨मैं आत्मा त्रिकालदर्शी हु

206✨मैं मास्टर त्रिलोकी नाथ हु

207👁️मैं आत्मा मास्टर त्रिनेत्री हु

208✨मैं आत्मा सबसे न्यारी हु

209👩🏻मैं आत्मा बाबा की राजदुलारी हु

210👩🏻‍🍳मैं न्यारी ओर प्यारी आत्मा हु

211😌मैं नाष्टमोहा हु

212👴🏻मैं आत्मा वानप्रस्थी हु

213🏛️मैं पवित्रता का स्तम्भ हु

214🌻मैं आत्मा सूर्य मुखी हु

215🧕🏻मैं मददगार आत्मा हु

216☀️मैं इच्छा मुक्त आत्मा हु

217⭐मैं सतोप्रधान आत्मा हु

218🌟मैं सतोगुणी आत्मा हु

219✨मैं आत्मा शांती का सितारा हु

220💜मैं आत्मा स्नेह की मूर्ति हु

221💛मैं प्रेममई आत्मा हु

222🕊️मैं स्वतन्त्र आत्मा हु

223🤲मैं मास्टर क्षमा का सागर हु

224🕊️मैं आत्मा उड़ता पंछी हु

225💪मैं आत्मा सर्वशक्ति संपन्न हु

226💜मैं आत्मा बाप की प्रिय हु

227🙌🏻मैं आत्मा प्राप्ति संपन्न हु

228🌹मैं आत्मा रूहे गुलाब हु

229🌺मैं आत्मा इसेंस फूल हु

230👷🏻‍♀️मैं आत्मा नम्र चित्त हु

231🥦मैं आत्मा कल्पवृक्ष की जड़े हु

232👩🏻‍🍳मैं पुर्वज आत्मा हु

233🌟मैं आत्मा मास्टर कलंगीधर हु

234🎸मैं आत्मा सच्ची ज्ञान मीरा हु

235🧘🏻‍♂️मैं आत्मा राजयोगिनी हु

236🧘🏻‍♀️मैं आत्मा तपस्वीनी हु

237💫मैं आत्मा तेजस्वनी हु

238💥मैं तेजपुंज आत्मा हु

239😯मैं निद्राजीत आत्मा हु

240👩🏻मैं आदि स्वरूप आत्मा हु

241👩🏻‍🍳मैं अनादी स्वरूप आत्मा हु

242👩🏻‍🦳मैं होलिएस्ट आत्मा हु

243👩🏻‍🦳मैं ऑनेस्ट आत्मा हु

244🌅मैं ईमानदार आत्मा हु

245⚙️मैं हाईएस्ट आत्मा हु

246💎मैं हिरतुल्य आत्मा हु

247💎मैं आत्मा सच्चा डायमंड हु

248🙌🏻मैं आत्मा पूज्य स्वरूप हु

249👩🏻मैं आत्मा मधुबन निवासी हु

250🔥मैं अल्लाह अवलदीन का पवित्र चिराग हु

251💥मैं स्नेही सो शक्ति स्वरूप हु

252🌟मैं आत्मा प्रेरणास्रोत हु

253💫मैं आत्मा जहांन की नूर हु

254👩🏻मैं आत्मा आस्तिक हु

255💥मैं परमात्म समर्पित हु

256⛵मैं ज्ञान गंगा हु

257👉मैं आत्मा सत्य स्वरूप हु

258💥मैं आत्मा प्रकाश स्वरूप हु

259🙌🏻मैं आत्मा महादानी हु

260🔥मैं आत्मा यज्ञ रक्षक हु

261👩🏻‍🍳मैं आत्मा देवता हु

262👩🏻‍🍳मैं आत्मा होवनहर देवता हु

263🎤मैं आत्मा इंस्ट्रूमेंट हु

264👩🏻‍🦳मैं आत्मा ट्रस्टी हु

265🐎मैं आत्मा रथी हु

266🙂मैं आत्मा साक्षी हु

267💞मैं शिव साजन की सजनी हु

268💜मैं परमात्म आशिक हु

269💪मैं परमात्म वर्से की अधिकारी हु

270🧘🏻‍♂️मैं सिद्धि स्वरूप आत्मा हु

271🧘🏻‍♀️मैं आत्मा एकांतप्रिय हु

272😌मैं आत्मा एक नामी हु

273😔मैं तनावमुक्त आत्मा हु

274👩🏻‍🍳मैं श्रेष्ठ चरित्र वान आत्मा हु

275🌈मैं सप्तरंगी आत्मा हु

276😷मैं एकांतवासी आत्मा हु

277👩🏻‍🍳मैं आदि स्वरूपा हु

278🥦मैं आत्मा सात्विक हु

279👩🏻मैं आत्मा सच्चा वैष्णव हु

280💪मैं सशक्त आत्मा हु

281👨‍✈️मैं रूहानी सोशल वर्कर आत्मा हु

282💂‍♂️मैं आत्मा रूहानी गार्ड हु

283👆🏻मैं आत्मा रूहानी गाइड हु

284🗣️मैं आत्मा रूहानी पैगम्बर हु

285👷🏻‍♀️मैं आत्मा रूहानी सेवक हु

286👉मैं आत्मा रूहानी पांडा हु

287😊मैं आत्मा करनहार हु

288🧖🏻‍♀️मैं आत्मा मरजीवा जन्मधारी हु

289👩🏻‍🍳मैं रूहानी परी हु

290💫मैं आत्मा मैसेन्जर हु

291🧚🏻‍♀️मैं चमकीला फरिश्ता हु

292😶मैं आत्मा बेहद सन्यासी हु

293👩🏻‍🦰मैं तृप्त आत्मा हु

294☺️मैं संतुष्ट आत्मा हु

295🤝मैं आत्मा क्षमा दाता हु

296👿मैं मास्टर मायापति हु

297🤩मैं विघ्न प्रूफ़ आत्मा हु

298💪मैं ब्रह्मा बाप की भुजा हु

299👴🏻मैं आत्मा मास्टर ब्रह्मा हु

300👑मैं आत्मा ताजधारी हु

301🌞मैं आत्मा पवित्रता का सूर्य हु

302👩🏻मैं शांति का अवतार हु

303💚मैं आत्मा सुखदेव  हु

304💍मैं ईश्वरीय खजानों से संपन्न आत्मा हु

305👸🏻मैं सम्पूर्ण पावन आत्मा हु

306💞मैं आत्मा बाबा की सिकीलधि हु

307🌟मैं आत्मा प्रकाश पुंज हु

308💥मैं आत्मा शक्ति पुंज हु

309🏛️मैं आत्मा शांति का स्तंभ हु

310🏛️मैं आत्मा ज्ञान का स्तंभ हु

311🏛️मैं आत्मा शक्ति का स्तम्भ हु

312🌕मैं आत्मा शीतल स्वरूप हु

313🌙मैं आत्मा मास्टर ज्ञान चंद्रमा हु

314😌मैं आत्मा सहज पुरुषार्थी हु

315🌟मैं देहि अभिमानी हु

316🧕🏻मैं खुदाई खिदमतगार हु

317👑मैं स्वराज्य अधिकारी आत्मा हु

318💪मैं शक्ति संपन्न आत्मा हु

319🌐मैं मास्टर विश्व निर्माता हु

320👉मैं परफेक्ट आत्मा हु

321😇मैं दुवाओं की पात्र आत्मा हु

322🙂मैं अथक सेवाधारी आत्मा हु

323📖मैं आत्मा गॉडली स्टूडेंट हु

324💺मैं आत्मा गद्दीनशीन हु

325💙मैं आत्मा ऑनेस्टी हु

326💚मैं मास्टर रचयिता हु

327💜मैं फ्राकदिल आत्मा हु

328🌟मैं अविनाशी तिलक धारी आत्मा हु

329💐मैं दिव्यगुण धारी आत्मा हु

330📚मैं सम्पूर्ण ज्ञानी आत्मा हु

331🙌🏻मैं प्रभाव मुक्त आत्मा हु

332💫मैं स्व परिवर्तक आत्मा हु

333🍚मैं ब्लेसिंग की पात्र आत्मा हु

334👑मैं राज्य अधिकारि आत्मा हु

335💚मैं अचल आत्मा हु

336🌐मैं मास्टर नव निर्माता हु

337😃मैं हँसमुख आत्मा हु

338👩🏻‍🦳मैं गोपिवल्लभ की सच्ची गोपी हु

339✨मैं चमकती मणि हु

340🌟मैं आत्मा स्टार मिसल हु

341👀मैं बाबा के नयनों का नूर  हु

342🧚🏻‍♂️मैं अव्यक्त फरिश्ता हु

343💥मैं आत्मा बाप समान हु

345🙌🏻मैं मास्टर दाता हु

346👩‍👦मैं ममता की मूरत हु

347🛕मैं मंदिर की चैतन्य मूर्त हु

348☝️मैं नंबर वन आत्मा हु

349💪मैं बापदादा की राइट हैण्ड हु

350👴🏻मैं मास्टर विधाता हु

351🤩मैं सेंसिबुलआत्मा हु

352🙂मैं एकरस आत्मा हु

353👸🏻मैं अलंकार धारी आत्मा हु

354🙂मैं एकाग्रचित्त आत्मा हु

355🦚मैं वाहनधारी आत्मा हु

356✋🏻मैं आत्मा शांती देवा हु

357☺️मैं तक़दीरवान आत्मा हु

358💫मैं ऑलराउंडर सेवाधारी हु

359😊मै सारयुक्त आत्मा हु

360😌मैं उपराम आत्मा हु

361🧠मैं बुद्धिवान आत्मा हु

362🧠मैं समर्पण बुद्धि आत्मा हु

363🌟मैं रूहानी सरेन्डर हु

364👁️मैं बाबा के नयनों का सितारा हु

365😌मैं परोपकारी आत्मा हु

366☺️मैं मास्टर दया का सागर हु

367💪मैं उम्मीदवार आत्मा हु

368😃मैं मास्टर आनन्द का सागर हु

369🔥मैं बाप की आशाओ का दीपक हु

370👩‍🦲मैं ब्राह्मण कुलदीपक हु

371💎मैं आत्मा बेदाग हीरा हु

372💪मैं वीर आत्मा हु

373🔥मैं जलता हुवा चिराग  हु

374✨मैं मास्टर पारस नाथ हु

375🧠मैं आत्मा पारस बुद्धि हु

376🦜मैं आत्मा प्रभु परवाना हु

377🍥मैं चक्रवती राजा हु

378💥मैं ईश्वरीय चमत्कारी आत्मा हु

379👩🏻मैं नम्र चित्त आत्मा हु

380👩🏻‍🦳मैं आत्मा निर्मान चित्त हु

381🧘🏻‍♂️मैं विकर्माजीत आत्मा हु

382💪मैं सक्सेस फूल आत्मा हु

383💥मैं मास्टर बीजरूप आत्मा हु

384🕊️मैं उड़ता पंछी हु

385🎑मैं आत्मा इन्द्रपस्थ निवासी हु

386💫मैं परिवर्तन शील आत्मा हु

387🌟मैं आत्मा लकी स्टार हु

388✨मैं आत्मा लकी सितारा हु

389💓मैं आत्मा परमात्म प्यार में लवलीन हु

390💗मैं बाबा की लवली बच्ची हु

391💪मैं समर्थ स्वरूप आत्मा हु

392💥मैं मास्टर भगवान हु

393🏹मैं मास्टर विघ्नहर्ता हु

394😌मैं सम्पूर्ण त्यागी आत्मा हु

395✨मैं पारदर्शी आत्मा हु

296😍मैं सर्व प्राप्ति स्वरूप आत्मा हु

397😊मैं श्रेष्ठ तक़दीर वान आत्मा हु

398🧘🏻‍♂️मैं तपस्वी स्वरूप आत्मा हु

399👮🏻‍♀️मैं जीवनमुक्त आत्मा हु

400👨‍👦मैं आत्मा बालक सो मालिक हु

401👩🏻‍⚖️मैं श्रेष्ठ चरित्र वान आत्मा हु

402✨मैं सम्पूर्ण निर्विकारी आत्मा हु

403🧘🏻‍♀️मैं यथार्थ योगी हु

404👤मैं कर्म बंधनमुक्त आत्मा हु

405😃मैं खुश नसीब आत्मा हु

406😑मैं फीलिंग प्रूफ़ आत्मा हु

407💥मैं मास्टर ऑलमाइटी अथॉरिटी  हु

408👴🏻मैं अनुभव सम्पन्न आत्मा हु

409🧚🏻‍♀️मैं स्वतंत्र आत्मा हु

410😶मैं निष्काम सेवाधारी आत्मा हु

411🔆मैं चैतन्य दीपक हु

412🙌🏻मैं शुभकामना संपन्न आत्मा हु

413👨🏻‍🦼मैं तख्त नशीन आत्मा हु

414😶मैं महात्यागी आत्मा हु

415👍मैं तंदुरुस्त आत्मा हु

416🤹🏻‍♀️मैं सर्व कलाओं से संपन्न आत्मा हु

417🙂मैं अनासक्त आत्मा हु

418🏌🏻‍♂️मैं झमेला मुक्त आत्मा हु

419🙂मैं होलिएस्ट आत्मा हु

420😎मैं माया के परछाई से दूर हु

421😌मैं अडोल आत्मा हु

422💞मैं परमात्म स्नेही आत्मा हु

423🤹🏻‍♀️मैं सार स्वरूप आत्मा हु

424🧘🏻‍♀️मैं अखंड योगी आत्मा हु

425🤩मैं सर्व की सहयोगी आत्मा हु

426👤मैं मास्टर शंकर हु

427🧚🏻‍♂️मैं होवनहार फरिश्ता हु

428💥मैं लाइट माइट आत्मा हु

429🏄🏻‍♀️मै तीव्र पुरुषार्थी आत्मा हु

430👀मैं मास्टर मुक्ति दाता आत्मा हु

431🙌🏻मैं मास्टर सदगती दाता हु

431✋🏻मैं आत्मा शांति का अवतार हु

432💫मैं आत्मा पीस मैसेंजर हु

433🙂मैं शांति की प्रतिमूर्ति हु

434💪मैं परमात्म शक्तियों की अधिकारी हु

435☺️मैं सहनशीलता की देवी हु

436🔮मैं शुभचिंतक मनी हु

437🧖🏻‍♀️मैं भगवान की श्रेष्ठ पालना में पलने वाली आत्मा  हु

438👀मैं परमात्म नजरो में समायी आत्मा हु

439✨मैं कंबाइंड आत्मा हु

440🙌🏻मैं आत्मा अखण्ड महादानी हु

441💗मैं प्रभु प्रेमी आत्मा हु

442💥मैं प्रभु प्रिय आत्मा हु

443🏆मैं रिचेस्ट आत्मा हु

444👩‍👧मैं आत्मा इस संसार मे मेहमान  हु

445🎣मैं रूहानी शस्रधारी आत्मा हु

446🥰मैं प्रयोगी आत्मा हु

447☝️मैं परमात्म कार्य मे सहयोगी आत्मा हु

448💎मैं आत्मा अमूल्य रतन हु

449✨मैं आत्मा निराकारी हु

450😊मैं आत्मा निरहंकारी हु

451🙎🏻‍♀️मैं आत्मा निर्मल हु

452💥मैं आत्मा भगवान की चॉइस हु

453💫मैं कोटो में कोई आत्मा  हु

454😟मैं मेहनत मुक्त आत्मा हु

455😡मैं आत्मा असुरसहारिणी हु

456🌟मैं आत्मा चमकता सितारा हु

457🌞मैं मास्टर ज्ञानसूर्य आत्मा हु

458🌙मैं मास्टर ज्ञानचंद्रमा हु

459✨मैं ज्ञानसितारा हु

460💎मैं आत्मा कोहिनूर हु

461🏆मैं रीअल गोल्ड आत्मा हु

462🔍मैं आत्मा पारसमणी हु

463👑मैं विष्णु चतुर्भुज आत्मा हु

464✋🏻मैं वरदाता आत्मा हु

465🙌🏻मैं वरदानी सो महादानी आत्मा हु

466🤴🏻मैं विश्व महाराजन आत्मा हु

467👸🏻मैं विश्व राज्य अधिकारी आत्मा हु

468⛈️मैं मास्टर प्रकृतिपति आत्मा हु

469👀मैं मास्टर पतित पावनी हु

470🌎मैं जगकल्यानी हु

471🏹मैं संघर्ष मुक्त आत्मा हु

472🍥मैं संकल्प सिद्धि आत्मा हु

473🗣️मैं वाचा सिद्धि आत्मा हु

474😑मैं अशरीरि हु

475🌟मैं विदेही हु

476⭐मैं आत्म अभिमानी हु

477🧘🏻‍♀️मैं मन्मना भव में स्थित होने वाली आत्मा हु

478💖मैं दिलाराम की दिलपसन्द हु

479🥇मैं ज्ञान धन से सम्पन्न आत्मा हु

480👤मैं आकारी आत्मा हु

481🙂मैं स्थितप्रज्ञआत्मा हु

482✊मैं उमीदवार आत्मा हु

483😌मैं बाबा की आशाओं को पूर्ण करनेवाली आत्मा हु

484👩🏻‍🏫मैं पार्ट धारी आत्मा हु

485🧐मैं आदि अंत का राज जानने वाली आत्मा हु

486🎸मैं ज्ञानविना वादिनी हु

487🥗मैं माँ अन्नपुर्णा हु

488🌈मैं अष्टशक्ति नवनिधि के दाता आत्मा हु

489💫मैं परमात्म शक्ति प्रदान करनेवाली आत्मा हु

490😃मैं खुशी के खजाने से सम्पन्न आत्मा हु

491✨मैं परमधाम निवासी आत्मा हु

492🌟मैं कर्मातीत आत्मा हु

493💐मैं दिव्यगुण धारीआत्मा हु

494😇मैं मधुरता सम्पन्न आत्मा हु

495🙂मै आत्मनिर्भर हु

496👩🏻मैं सीट पर सेट होनेवाली आत्मा हु

497😳मैं जागृत आत्मा हु

498👉मैं न्यायदाता आत्मा हु

499😔मैं कष्ट निवारिणी आत्मा हु

500🙌🏻मैं परमात्म प्राप्ति संपन्न आत्मा हु  



   O⚶M⚶ ┋┋ S⚶H⚶A⚶N⚶T⚶I 

🥰😃🦢🥳🤠🎊💓⚓🪂🎑

About Me - BK Ravi Kumar

I am an MCA, IT Professional & Blogger, Spiritualist, A Brahma Kumar at Brahmakumaris. I have been blogging here.