क्रोध के दुष्प्रभाव और इससे बचने के उपाय
ॐ शांति
क्रोध रूपी काँव-काँव से बचे
क्रोध शब्द का प्रथम अक्षर है क्रो | अंग्रेजी में इसका मतलब है CROW यानि कि कौवा, जो सदा काँव-काँव करता रहता है | क्या आप दुसरो के क्रोध को सह सकते है? क्या आप चाहते है कि कोई आपपर क्रोध करे? अगर आप दुसरो के क्रोध को नहीं सह सकते है तो आपको भी क्रोध करने का कोई अधिकार नहीं | क्योकि ऐसा सिद्धांत है कि ब्लैक बॉल दीवाल में मारेंगे तो आपको वही ब्लैक बॉल वापस आएगा, ऐसा नहीं है कि ब्लैक बॉल फेकते है तोह वाइट बॉल वापस आता है |
कोई आदमी क्रोध करता है तोह समझ लीजिये कि उससे बहुत प्यार की जरुरत है, वो इंसान प्यार का भूखा है |
क्रोध बहुत तबाही मचाता है | जैसे कि आंधी तूफान |
गुस्से में बोला गया एक बोल इतना जहरीला बन सकता है जो आपकी हज़ार प्यारी बातो को एक सेकंड में नष्ट कर सकता है। क्रोध और आंधी दोनों बराबर है, शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुकसान हुआ।
ॐ शांति
क्रोध रूपी काँव-काँव से बचे
क्रोध शब्द का प्रथम अक्षर है क्रो | अंग्रेजी में इसका मतलब है CROW यानि कि कौवा, जो सदा काँव-काँव करता रहता है | क्या आप दुसरो के क्रोध को सह सकते है? क्या आप चाहते है कि कोई आपपर क्रोध करे? अगर आप दुसरो के क्रोध को नहीं सह सकते है तो आपको भी क्रोध करने का कोई अधिकार नहीं | क्योकि ऐसा सिद्धांत है कि ब्लैक बॉल दीवाल में मारेंगे तो आपको वही ब्लैक बॉल वापस आएगा, ऐसा नहीं है कि ब्लैक बॉल फेकते है तोह वाइट बॉल वापस आता है |
इन दोनों फोटो में अंतर आप साफ देख सकते है |
कोई आदमी क्रोध करता है तोह समझ लीजिये कि उससे बहुत प्यार की जरुरत है, वो इंसान प्यार का भूखा है |
क्रोध बहुत तबाही मचाता है | जैसे कि आंधी तूफान |
गुस्से में बोला गया एक बोल इतना जहरीला बन सकता है जो आपकी हज़ार प्यारी बातो को एक सेकंड में नष्ट कर सकता है। क्रोध और आंधी दोनों बराबर है, शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुकसान हुआ।
No comments:
Post a Comment