ॐ शांति
आज हमारे प्यारे शिव बाबा ने फिर से बच्चो को कहा - मीठे बच्चे हमेशा बुद्धि में सर्विस यानि सेवा भाव ही चलते रहना चाहिए | तुम्हे ही सबका कल्याण करना है सबकी सेवा करनी है, क्योकि तुम ही हो अंधो की लाठी | हम सब के पास ज्ञान रूपी चक्षु नहीं है जिसमे कारन हम बच्चो को ही सबकी लाठी बनकर सबको ज्ञान में लाना है |
सारे के सारे कॉलोनीज, गांव, शहर घूम घूम कर सबको बाबा के बारे में बताना है | तुम्हे अपनी सर्विस करनी है | गांवओ गॉंवओ में जा जाकर कुम्भकरण को उठाना है, जो अज्ञानता की नींद में सो रहे है | जैसे सेण्टर के पास जिनका घर है वो डेली देखते है भाई बहनो को सेंटर जाते पर खुद नहीं आते कभी |
बाबा ने आज के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि अगर उच्च पद पाना है तोह अपने कर्मइन्द्रिय पर पूरा कण्ट्रोल करना होगा, सारे तमन्नाओ को त्यागना होगा, अगर थोड़ी सी भी तमन्ना है तोह उच्च पद नहीं पाओगे, कर्मइन्द्रिय पर जीत पाना होगा |
16 कला - पूज्य
14 कला - सेमि पूज्य
पुजारी - कलयुग
बाबा संगम युग में आये है हमें फिर से पूज्य बनाने | बाबा कहते है जिनको ज्ञान नहीं है वो मोक्ष मांगते है यानि दुखी है तभी मोक्ष मांग रहे है | ज्ञान पाने के बाद मोक्ष कभी नहीं मागेंगे |
किसी भी बात को फुलस्टॉप की बिंदी लगाकर समाप्त करने वाले सहज योगी भव :
ॐ शांति
BK Ravi - Dhanbad
आज हमारे प्यारे शिव बाबा ने फिर से बच्चो को कहा - मीठे बच्चे हमेशा बुद्धि में सर्विस यानि सेवा भाव ही चलते रहना चाहिए | तुम्हे ही सबका कल्याण करना है सबकी सेवा करनी है, क्योकि तुम ही हो अंधो की लाठी | हम सब के पास ज्ञान रूपी चक्षु नहीं है जिसमे कारन हम बच्चो को ही सबकी लाठी बनकर सबको ज्ञान में लाना है |
सारे के सारे कॉलोनीज, गांव, शहर घूम घूम कर सबको बाबा के बारे में बताना है | तुम्हे अपनी सर्विस करनी है | गांवओ गॉंवओ में जा जाकर कुम्भकरण को उठाना है, जो अज्ञानता की नींद में सो रहे है | जैसे सेण्टर के पास जिनका घर है वो डेली देखते है भाई बहनो को सेंटर जाते पर खुद नहीं आते कभी |
बाबा ने आज के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि अगर उच्च पद पाना है तोह अपने कर्मइन्द्रिय पर पूरा कण्ट्रोल करना होगा, सारे तमन्नाओ को त्यागना होगा, अगर थोड़ी सी भी तमन्ना है तोह उच्च पद नहीं पाओगे, कर्मइन्द्रिय पर जीत पाना होगा |
16 कला - पूज्य
14 कला - सेमि पूज्य
पुजारी - कलयुग
बाबा संगम युग में आये है हमें फिर से पूज्य बनाने | बाबा कहते है जिनको ज्ञान नहीं है वो मोक्ष मांगते है यानि दुखी है तभी मोक्ष मांग रहे है | ज्ञान पाने के बाद मोक्ष कभी नहीं मागेंगे |
किसी भी बात को फुलस्टॉप की बिंदी लगाकर समाप्त करने वाले सहज योगी भव :
ॐ शांति
BK Ravi - Dhanbad